4 अधिकारी भारमुक्त
उज्जैन । राज्य शासन के द्वारा उज्जैन जिले से अन्य जिलों में स्थानान्तरित अतिरिक्त तहसीलदार श्रीमती दीपाली जाधव का देवास, तहसीलदार तराना श्री संजय वाघमारे का इन्दौर, अतिरिक्त तहसीलदार महिदपुर श्रीमती सरिता लाल का आगर-मालवा एवं नायब तहसीलदार महिदपुर श्री रामलाल मुनिया का मंदसौर जिले में स्थानान्तरण किया गया है। कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने चारों अधिकारियों को नवीन पदस्थापना स्थल के लिये 9 अगस्त को अपराह्न में भारमुक्त कर दिया है। कलेक्टर ने बड़वानी जिले से स्थानान्तरित होकर उज्जैन जिले में आये तहसीलदार श्री आदर्श शर्मा को उज्जैन तहसील में अतिरिक्त तहसीलदार के पद पर नियुक्त किया है।