उज्जैन संभाग में अभी तक औसत 19 इंच से अधिक बारिश हुई
संभाग के नीमच जिले में सर्वाधिक वर्षा दर्ज
उज्जैन । इस वर्ष वर्षा मानसून सत्र में 1 जून से 10 अगस्त की प्रात: तक उज्जैन संभाग में औसत 19 इंच से अधिक बारिश हुई है। संभाग के अन्तर्गत नीमच जिले में सर्वाधिक वर्षा औसत 588.6 मिमी (23 इंच से अधिक) हुई है। संभाग के देवास जिले में सबसे कम औसत 408.89 मिमी (16 इंच से अधिक) वर्षा हुई है। अभी तक संभाग में औसत 493.5 मिमी (19 इंच से अधिक) वर्षा हुई है। गत वर्ष इसी अवधि में उज्जैन संभाग में औसत वर्षा 484.7 मिमी (19 इंच से अधिक) हुई थी।
उपायुक्त भू-अभिलेख श्री आरपी गेहलोत ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उज्जैन संभाग के उज्जैन जिले में 10 अगस्त की प्रात: तक जिले में औसत 457 मिमी (18 इंच से अधिक), देवास जिले में औसत 408.89 मिमी (16 इंच से अधिक), शाजापुर जिले में औसत 471.8 मिमी (18 इंच से अधिक), रतलाम जिले में औसत 512.9 मिमी (20 इंच से अधिक), मंदसौर जिले में औसत 429.6 मिमी (17 इंच से अधिक), नीमच जिले में औसत 588.6 मिमी (23 इंच से अधिक) तथा आगर मालवा जिले में औसत 585.7 मिमी (23 इंच से अधिक) वर्षा हुई है। गत वर्ष इसी अवधि में उज्जैन संभाग के उज्जैन जिले में औसत 459.3 मिमी (18 इंच से अधिक), देवास जिले में औसत 409.16 मिमी (16 इंच से अधिक), शाजापुर जिले में औसत 378.5 मिमी (15 इंच से अधिक), रतलाम जिले में औसत 553.3 मिमी (22 इंच से अधिक), मंदसौर जिले में औसत 501.1 मिमी (20 इंच से अधिक), नीमच जिले में औसत 540.4 मिमी (21 इंच से अधिक) तथा आगर मालवा जिले में औसत 551.3 मिमी (22 इंच से अधिक) वर्षा हुई थी।
उज्जैन जिले में पिछले चौबीस घंटों के दौरान 10 अगस्त की प्रात: तक औसत 8.6 मिमी वर्षा हुई है। इस दौरान उज्जैन तहसील में 6 मिमी, घट्टिया में 2, खाचरौद में 13, नागदा में 21, महिदपुर में 11 एवं तराना तहसील में 7 मिमी वर्षा हुई है। इस प्रकार इस वर्षा सत्र में अभी तक उज्जैन तहसील में 565 मिमी, घट्टिया में 342, खाचरौद में 448, नागदा में 519, बड़नगर में 359, महिदपुर में 302 और तराना तहसील में सर्वाधिक 665 मिमी वर्षा हुई है।