top header advertisement
Home - उज्जैन << स्वच्छ पर्यावरण के लिये वृक्षारोपण जरूरी

स्वच्छ पर्यावरण के लिये वृक्षारोपण जरूरी


 

उज्जैन । कृषि विज्ञान केन्द्र उज्जैन द्वारा ग्राम बिसाखेड़ी में वृक्षारोपण के महत्व को समझाते हुए वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ.आरपी शर्मा ने ग्रामवासियों से कहा कि स्वच्छ पर्यावरण के लिये वृक्षारोपण करना जरूरी है। पर्यावरण के संतुलन को बनाये रखने के लिये अधिक से अधिक वृक्ष लगाये जाना चाहिये। संस्था के कृषि वैज्ञानिक डॉ.दिनेश पालीवाल, डॉ.एसके कौशिक एवं डॉ.रेखा तिवारी ने भी ग्रामवासियों को विभिन्न वृक्षों के औषधिय गुणों तथा पर्यावरण में इनकी अहम भूमिका के बारे में जानकारी दी और ग्रामीणों से चर्चा की। कृषि महाविद्यालय इन्दौर के छात्र तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती लक्ष्मीकुंवर के सहयोग से ग्राम बिसाखेड़ी में नीम, पीपल तथा जामुन आदि के पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर ग्रामवासियों ने आश्वस्त किया कि अधिक से अधिक पौधारोपण कर उनकी देखभाल करेंगे।

 

Leave a reply