10 रोजगार मेलों के माध्यम से, 6487 बेरोजगार युवक-युवतियों का प्राथमिक चयन हुआ
उज्जैन । कौशल एवं रोजगार कार्यालय के द्वारा समय-समय पर उज्जैन में अलग-अलग स्थानों पर 10 रोजगार मेलों का आयोजन किया गया। मेलों के माध्यम से बेरोजगार युवक-युवतियों का विभिन्न ख्यात कंपनियों के द्वारा प्राथमिक चयन किया गया। इसी तरह इन ख्यात कंपनियों द्वारा बेरोजगार युवक-युवतियों को लेटर ऑफ इंटेंट प्रदान किये गये। 5 मई 2018 से 9 जुलाई 2018 तक 10 रोजगार मेलों के माध्यम से विभिन्न कंपनियों के द्वारा 6487 बेरोजगार युवक-युवतियों का प्राथमिक चयन किया गया। इसी तरह 3848 बेरोजगार युवक-युवतियों को लेटर ऑफ इंटेंट प्रदान किये गये।
रोजगार कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 5 मई 2018 को आईटीआई प्रांगण में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में 66 बेरोजगार युवक-युवतियों को कंपनियों के द्वारा प्राथमिक चयन किया गया। इसी तरह 22 मई को आईटीआई प्रांगण में पुन: रोजगार मेला आयोजित किया गया। इसमें कंपनियों के द्वारा 149 बेरोजगार युवाओं का प्राथमिक चयन किया गया। इसमें 49 युवाओं को कंपनियों के द्वारा लेटर ऑफ इंटेंट प्रदान किया गया। आईटीआई प्रांगण में पुन: 3 जून को रोजगार मेले का आयोजन कर कंपनियों ने 17 युवाओं का प्राथमिक चयन किया गया और 1 युवा को लेटर ऑफ इंटेंट प्रदान किया गया। उत्कृष्ट उमावि माधव नगर में 6 जून को रोजगार मेले का आयोजन कर कंपनियों के द्वारा 236 युवाओं का प्राथमिक चयन किया गया और कंपनियों ने 40 युवाओं को लेटर ऑफ इंटेंट प्रदान किया। इसी तरह 8 जून को उत्कृष्ट उमावि माधव नगर में मेले का आयोजन कर 132 युवाओं का कंपनियों के द्वारा प्राथमिक चयन किया गया एवं 11 युवाओं को लेटर ऑफ इंटेंट प्रदान किया। उत्कृष्ट उमावि माधव नगर में 9 जून को रोजगार मेले का आयोजन कर 274 युवाओं का कंपनियों के द्वारा प्राथमिक चयन किया गया। पुन: उत्कृष्ट उमावि माधव नगर में 13 जून को रोजगार मेले का आयोजन कर 97 युवाओं का विभिन्न कंपनियों के द्वारा प्राथमिक चयन किया गया और 65 युवाओं को लेटर ऑफ इंटेंट प्रदान किया। हरिफाटक ओवरब्रिज के नीचे हाट बाजार परिसर में 18 जून को रोजगार मेला आयोजित कर 395 युवाओं का विभिन्न कंपनियों के द्वारा प्राथमिक चयन किया गया और इतने ही युवाओं को लेटर ऑफ इंटेंट प्रदान किया। 30 जून को पुन: हाट बाजार परिसर में रोजगार मेले का आयोजन कर ख्यात कंपनियों के द्वारा 4219 युवाओं का प्राथमिक चयन किया गया और 2940 बेरोजगार युवक-युवतियों को लेटर ऑफ इंटेंट प्रदान किया गया। आईटीआई प्रांगण उज्जैन में 9 जुलाई को भी रोजगार मेले का आयोजन कर 902 युवाओं का कंपनियों के द्वारा प्राथमिक चयन किया गया और 347 युवाओं को लेटर ऑफ इंटेंट कंपनियों के द्वारा प्रदान किया गया।
उल्लेखनीय है कि रोजगार मेले में उज्जैन जिले के बेरोजगार युवक-युवतियों ने भाग लेकर अपनी रूचि अनुसार बाहर से आई कंपनियों में आवेदन किया। चयनित बेरोजगार युवक-युवतियों को कंपनियों के द्वारा प्रारम्भिक रूप में 8 हजार से लेकर 13 हजार रूपये तक का वेतन दिया जायेगा। प्राथमिक चयन एवं लेटर ऑफ इंटेंट में 1118 अनुसूचित जाति वर्ग के युवक-युवतियों का चयन किया गया है। इसी तरह 292 अनुसूचित जनजाति, 3252 अन्य पिछड़ा वर्ग और 1500 सामान्य वर्ग के युवक-युवतियों का चयन किया गया है।