top header advertisement
Home - उज्जैन << नांदेड़ से उज्जैन पहुंची मनकामनेश्वर कावड़ यात्रा कावड़ यात्रियों पर की पुष्पवर्षा, पहनाई मोतियों की माला, वितरित किये केले

नांदेड़ से उज्जैन पहुंची मनकामनेश्वर कावड़ यात्रा कावड़ यात्रियों पर की पुष्पवर्षा, पहनाई मोतियों की माला, वितरित किये केले


उज्जैन। तराना स्थित नांदेड़ से 45 किलोमीटर पैदल चलकर उज्जैन पहुंची श्री मनकामनेश्वर कावड़ यात्रा का स्वागत पुष्पवर्षा कर दालमिल चौराहे पर किया गया। 
भाजपा महामंत्री राजेश सोलंकी के नेतृत्व में भाजपा नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, अश्विन परिहार, अमित श्रीवास्तव, सुरेश गिरी, दीपक डोरवाल, मोहन जयसवाल, विक्रम चौहान आदि ने कावड़ यात्रा संयोजक मालवा प्रांत कार्यवाह शंभुप्रसाद गिरी एवं सह कार्यवाह रघुवीरसिंह को मोतियों की माला पहनाकर अभिनंदन किया गया। कावड़ यात्रियों को केले वितरित किये गये। यात्रा शहर के विभिन्न स्थानों से होती हुई महाकालेश्वर मंदिर पहुंची जहां बाबा महाकाल का जलाभिषेक किया गया। 

Leave a reply