top header advertisement
Home - उज्जैन << आज शाम 6 बजे से लग जाएगी अमावस्या, श्रद्धालु करेंगे शनिश्चरी अमावस्या का स्नान।

आज शाम 6 बजे से लग जाएगी अमावस्या, श्रद्धालु करेंगे शनिश्चरी अमावस्या का स्नान।


उज्जैन। आज शाम 6 बजकर 7 मिनट से अमावस्या तिथि लग जाएगीए जो कल शाम 3.40 बजे पूर्ण होगी यहां त्रिवेणी स्थित शिप्रा नदी पर स्नान के साथ.साथ श्रद्धालु शनि मंदिर प्रदर्शन पूजन का अनुष्ठान करेंगे।
त्रिवेणी पर शनिश्चरी अमावस्या स्नान के लिए रात से ही श्रद्धालुओं का जमावड़ा शुरू हो जाएगा। वहीं सुबह से जारी बारिश के कारण श्रद्धालुओं की संख्या पर असर पड़ सकता है ऐसे में प्रशासन के लिए एक चुनौति यह है कि यदि बारिश जारी रही और श्रद्धालु अधिक आ गए तो उन्हें रुकवाने के साथ.साथ स्नान दर्शन के सटीक इंतजाम  किये जाये।  

Leave a reply