जैनाचार्य से मिलने पहुंचे टप्पू, दे गए यह गुरुमंत्र
Ujjain @ उज्जैन जिलेे के बड़नगर में जैनाचार्य से आशीर्वाद लेने तारक मेहता का उलटा चश्मा के कलाकार टप्पू का आराधना भवन में आगमन हुआ। टप्पू ने धर्म चर्चा कर आचार्यश्री से आशीर्वाद लिया। इसके बाद महावीर वाटिका में श्री आदिनाथ जैन बड़ा मंदिर ट्रस्ट एवं चातुर्मास आयोजक रत्नमधुकर ग्रुप ने टप्पू का बहुमान किया। टप्पू के आगमन पर बच्चों में सर्वाधिक उत्साह देखा गया एवं उसके साथ फोटो खींचवाने में होड़ लगी रही। टप्पू ने उपस्थितनों से कहा कि जिस तरह मुझे देखने व सुनने आये हो तो में एक ही बात कहूंगा कि आप सभी आचार्यश्री के प्रवचन प्रतिदिन सुनें, यह आपके जीवन का स्वर्णिम अवसर है। भव्य गांधी (टप्पू) के साथ उनकी माताजी सीमा गांधी ने भी साधु-साध्वी मंडल के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।
टप्पू के आगमन पर बच्चों में सर्वाधिक उत्साह देखा गया एवं उसके साथ फोटो खींचवाने में होड़ लगी रही। टप्पू ने उपस्थितनों से कहा कि जिस तरह मुझे देखने व सुनने आये हो तो में एक ही बात कहूंगा कि आप सभी आचार्यश्री के प्रवचन प्रतिदिन सुनें, यह आपके जीवन का स्वर्णिम अवसर है। भव्य गांधी (टप्पू) के साथ उनकी माताजी सीमा गांधी ने भी साधु-साध्वी मंडल के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।