top header advertisement
Home - उज्जैन << रिमझिम बारिश के साथ 15 अगस्त की तैयारी में जुटे स्कुली बच्चे और जवान

रिमझिम बारिश के साथ 15 अगस्त की तैयारी में जुटे स्कुली बच्चे और जवान


Ujjain @ पुलिस बैण्ड और सशस्त्र बल के साथ स्कूली बच्चे 15 अगस्त मुख्य परेड स्थल दशहरा मैदान पर सुबह रिहर्सल करने पहुंचे। जहा रिमझिम बारिश के बिच पुलिस टुकड़ियों और विद्यार्थियों ने कदम ताल मिलाये इस दोरान परेड कर खामियों को दूर किया गया। स्वतंत्रता दिवस की मुख्य परेड के पूर्व  मुख्य परेड स्थल दसहरा मैदान पर आज से रिहर्शल शुरू की गयी जहा रिमझिम गिरते पानी में पुलिस कर्मियों और एनसीसी के विद्यार्थियों ने कदम ताल मिलाये इस दोरान  सूबेदार चंदेल ने बताया कि सशस्त्र बल, पुलिस जवानों सहित करीब आधा दर्जन स्कूल के बच्चे सुबह 8 बजे से दशहरा मैदान पर पहुंचकर 15 अगस्त मुख्य समारोह में होने वाली परेड की रिहर्सल कर रहे हैं। आज सुबह से शुरू हुई परेड रिहर्सल के दौरान रिमझिम बारिश भी हो रही थी, लेकिन सभी लोग कदमताल करते हुए ग्राउण्ड पर लगातार परेड करते रहे।पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्रीय गीत व धुनें बजाई जा रही थीं साथ ही सूबेदार द्वारा परेड के निर्देश भी दिये जा रहे थे। यहां आरआई द्वारा रिहर्सल परेड का निरीक्षण भी किया। सूबेदार चंदेल के अनुसार सुबह और दोपहर दो समय परेड रिहर्सल चलेगी अभी 300 लोग इसमें शामिल हो रहे हैं व अन्य स्कूली बच्चों, एनसीसी कैडेट्स भी शामिल होंगे।

Leave a reply