top header advertisement
Home - उज्जैन << दो ढाबों पर आबकारी टीम ने दबिश देकर शराब जब्त की

दो ढाबों पर आबकारी टीम ने दबिश देकर शराब जब्त की


ujjain @ आबकारी टीम ने 15 अगस्त को लेकर शहर में अभियान शुरू किया है। रात में इंदौररोड पर महाराजा ढाबा और वेलकम होटल पर दबिश देकर शराब जब्त की। नौ लोगों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई। ढाबे से कार भी जब्त की गई, जिसमें शराब मिली। इस दौरान राहुल बौरासी, मोहित शर्मा, जयवंत वीरेंद्रसिंह को पकड़ा। इसी तरह वेलकम होटल से सुनील भावसार, अमनकुमार, अजय सोलंकी, विजय जादव को गिरफ्तार किया।

Leave a reply