जगन्नाथपुरी की 4 और 12 तथा रामेश्वर की 28 सितंबर को जाएगी यात्रा
ujjain @ मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत जिले से अगले महीने जगन्नाथपुरी की दो और रामेश्वरम के लिए एक यात्रा रवाना होगी। जगन्नाथपुरी की पहली यात्रा चार सितंबर को रवाना होकर 9 सितंबर को वापस आएगी। 20 अगस्त तक आवेदन करने होंगे। चयन के लिए लॉटरी 22 अगस्त को खुलेगी। जगन्नाथपुरी की दूसरी यात्रा 12 को रवाना होकर 17 सितंबर को लौटेगी। इसके लिए 27 अगस्त तक आवेदन होंगे व लॉटरी 31 अगस्त को निकलेगी। जिले से रामेश्वरम यात्रा 28 सितंबर को जाएगी और 3 अक्टूबर को लौटेगी। इसके लिए 12 सितंबर तक आवेदन करना होंगे। 17 सितंबर को चयनितों की सूची जारी कर दी जाएगी। वहीं जिन व्यक्तियों ने पूर्व में आवेदन किए हैं और वे यात्रा का लाभ नहीं ले पाए हैं, यदि वे चाहे तो एक सादे कागज पर इन यात्राओं में जाने की सहमति भी दे सकते हैं।