राष्ट्रीय चैनल दूरदर्शन पर महाकाल सवारी का होगा सीधा प्रसारण
ujjain @ बाबा महाकाल की सवारी का सीधा प्रसारण राष्ट्रीय (दूरदर्शन) के चैनलों पर होगा। सांसद प्रो. चिंतामणि मालवीय ने इसकी मांग केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर से की थी, जिसे स्वीकारते हुए मंत्री राठौर ने अफसरों को प्रसारण की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। ऐसे में उम्मीद है कि आने वाले दिनों में लोग घर बैठे सवारी का लाइव देख सकेंगे।
सांसद प्रो. मालवीय ने केंद्रीय मंत्री राठौर से मुलाकात कर इस संबंध में उन्हें सौंपे मांग पत्र के जरिए अवगत करवाया था। केंद्रीय मंत्री ने सांसद की मांग व पत्र को गंभीरता से लेते हुए तत्काल संबंधित अधिकारियों को प्रसारण के लिए निर्देश दिए। सवारी के लाइव प्रसारण के लिए सांसद से शहर के नागरिकों द्वारा कई सालों से मांग की जा रही थी।