top header advertisement
Home - उज्जैन << मिस्टर एशिया बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा हेतु सिलेक्शन ट्रॉयल कल

मिस्टर एशिया बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा हेतु सिलेक्शन ट्रॉयल कल



उज्जैन। इंडियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन के तत्वावधान में मिस्टर एशिया बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा 2018 का भव्य आयोजन पूना में 2 से 8 अक्टूबर तक होने जा रहा है। उक्त स्पर्धा हेतु मध्य प्रदेश के दल की चयन स्पर्धा का आयोजन 11 अगस्त को उज्जैन में किया जा रहा है। 
इंडियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन के संयुक्त सचिव अतीन तिवारी एवं स्टेट बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के महासचिव शैलेन्द्र व्यास (स्वामी मुस्कुराके) ने बताया कि जूनियर, सीनियर, मास्टर्स, मेंस फिटनेस, फिजिक, वुमेन्स फिटनेस एवं दिव्यांग्य शरीर साधको की सिलेक्शन ट्रॉयल स्पर्धा का आयोजन होटल प्रेम पैलेस में 11 बजे से किया जा रहा है। साथ ही प्रदेश इकाई की साधारण सभा की बैठक, त्रिवर्षीय निर्वाचन, एसोसिएशन का विलीनीकरण आदि बिंदुओं पर विचार किया जायेगा। मध्यप्रदेश की 42 जिला इकाइयों के 150 से भी अधिक पदाधिकारी सहभागिता करेंगे। तीन सत्रों में होने वाली बैठक में इन्डियन बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन के महासचिव चेतन पठारे विशेष रूप से उपस्तिथ रहेंगे। पंजीकृत एवं आमंत्रित  जिला इकाइयों के पदाधिकारी ही बैठक में सहभागिता कर सकते है। चयनित मध्य प्रदेश के खिलाड़ी आगामी 30 अगस्त से 2 सितंबर तक रायपुर में होने वाली इण्डिया टीम की चयन स्पर्धा के प्रतिभागी होंगे।

Leave a reply