top header advertisement
Home - उज्जैन << चेतावनी के बाद भी नहीं पकड़ाया मुख्य आरोपी, फूंका मुख्यमंत्री का पुतला

चेतावनी के बाद भी नहीं पकड़ाया मुख्य आरोपी, फूंका मुख्यमंत्री का पुतला



गौवंश की खाल पकड़ाने के बाद मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर एसपी, आईजी, डीजीपी से मिले थे-आरोपी नहीं पकड़ाया तो प्रदेशभर में फूंका मुख्यमंत्री का पुतला
उज्जैन। 17 जुलाई को अखिल भारत हिंदू महासभा और मध्य प्रदेश युवा शिवसेना गौरक्षा न्यास द्वारा बड़नगर रोड पर 2000 गायों की खाल को बरामद कराया गया था इस संबंध में संगठन द्वारा उज्जैन एसपी, आईजी को ज्ञापन सौंपने के बाद डीजीपी भोपाल से भेंटकर महू निवासी मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की गई थी तथा चेतावनी दी थी कि यदि 7 दिनों में मुख्य आरोपी नहीं पकड़ाए तो प्रदेशभर में मुख्यमंत्री के पुतले जलाए जाएंगे। भाजपा सरकार पर चेतावनी का भी असर नहीं हुआ तो गुरूवार को अभा हिंदू महासभा और मध्यप्रदेश युवा शिवसेना गौरक्षा न्यास द्वारा शाम 5 बजे नागझिरी चौराहे पर सीएम शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन किया साथ ही मध्य प्रदेश के अन्य जिलों में भी पुतला दहन कर अपना विरोध दर्ज कराया।
महासभा के प्रदेश प्रवक्ता मनीष सिंह चौहान के अनुसार 7 दिन की चेतावनी देने के बाद भी भाजपा सरकार चुप बैठी है। गौ हत्यारों को संरक्षण देने वाली सरकार आज तक मुख्य आरोपी को नहीं पकड़ पाई। प्रदेश में प्रतिदिन 50 हजार गौ माता की हत्या हो रही है और गौ मांस का निर्यात हो रहा है। गौमाता पर राजनीति करने वाली सरकार आज मौन है। जिसके विरोध में गुरूवार को उज्जैन के अलावा जिला आगर, धार, झाबुआ, सतना, रीवा, खंडवा, नीमच, रतलाम, मंदसौर, सीहोर, सिवनी, होशंगाबाद, भोपाल, कटनी, रीवा, सागर, बुधनी, राजगढ़, बीना सहित अन्य जिलों में भी मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का पुतला फूंका गया। 

Leave a reply