‘कहीं दूर जब दिन ढल जाये’ में गूंजेंगे सदाबहार गीत
उज्जैन। एमकेआर म्यूजिकल ग्रुप द्वारा सदाबहार गीतों की मनोरम प्रस्तुति ‘कहीं दूर जब दिन ढल जाये’ का आयोजन कल शनिवार की शाम 7 बजे से कालिदास अकादमी संकुल हाल में होगा।
ईश्वर पटेल एवं ओम प्रकाश गुप्ता के अनुसार कार्यक्रम में विशेष रूप से निगम सभापति सोनू गहलोत, भाजपा नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, सतीश दबे, भारतीय सिंधु सभा प्रदेश अध्यक्ष शिवा कोटवानी उपस्थित रहेंगे। समारोह में जाने माने कलाकार निर्देशक मोहन पटेल के साथ संजय गहलोत, दिनेश त्रिवेदी, श्रीनाथ चौधरी एवं प्रति दीक्षित द्वारा सदाबहार फिल्मी गीतों की संगीत में प्रस्तुति दी जाएगी। इसी के साथ एंकर व कलाकार अंकित गर्ग, रश्मि सक्सेना, दीपा वर्रा श्रीनाथ चौधरी, मुकेश शर्मा, धीरज शर्मा, कुमारी मुस्कान, संभव जैन, शुभांशी विश्वकर्मा सहित कई कलाकार अपनी प्रस्तुति संगीत के माध्यम से देंगे। पूर्व निगम सभापति प्रकाश चित्तौड़ा ने शहर की समस्त संगीत प्रेमी जनता से इस संगीतमय कार्यक्रम में गुनगुनाते गीतों का आनंद लेने की अपील की है।