15 साल से घोषणापत्र में मेडिकल कॉलेज, खुला अब तक नहीं, चुनाव में फिर याद आई
कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रवि राय ने लगाया आरोप, आरडी गार्डी भाजपा नेता कर रहे संचालित इसलिए शहर को नहीं मिल रहा मेडिकल कॉलेज
उज्जैन। मध्य प्रदेश की 15 वर्ष पुरानी भाजपा सरकार, भाजपा के 15 वर्ष पुराने मंत्री पारस जैन भाजपा के घोषणापत्र में लगातार 15 वर्षों से उज्जैन शहर में मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा करते आ रहे हैं परंतु केवल चुनाव के समय। वर्तमान में भी चुनाव के चंद दिन शेष हैं ऐसे में मंत्री प्रदेश भाजपा अध्यक्ष से मेडिकल कॉलेज की घोषणा करवाने की मांग की है जबकि अगर इमानदारी से मेडिकल कॉलेज खोलना चाहते हैं तो 15 वर्षों में मुख्यमंत्री से आग्रह करते परंतु जो कार्य मुख्यमंत्री को करना है वह पार्टी अध्यक्ष से करवाना चाहते हैं।
उक्त बात कहते हुए शहर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रवि राय ने कहा कि पूर्व से ही भाजपा नेताओं द्वारा आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज संचालित किया जा रहा है। इस कारण उज्जैन शहर मेडिकल कॉलेज से वंचित है। शहर में प्रतिदिन हजारों लोग महाकालेश्वर मंदिर दर्शन हेतु आते हैं। इसके अलावा सोमवती अमावस्या, शनिश्चरी, सिंहस्थ महापर्व जैसे बड़े आयोजन शहर में होते हैं जिनमें लाखों लोग बाहर से आते हैं। इस कारण मेडिकल कॉलेज की शहर को अति आवश्यकता है। शहर के युवाओं को भी अध्ययन हेतु प्रांत एवं प्रांत के बाहर जाना होता है। कांग्रेस नेता रवि राय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जनहित में यह मांग करती है कि उज्जैन में शीघ्र मेडिकल कॉलेज खोला जावे।