top header advertisement
Home - उज्जैन << उद्यानिकी फसलों के बीज के विक्रय के लिए लाइसेंस आवश्यक

उद्यानिकी फसलों के बीज के विक्रय के लिए लाइसेंस आवश्यक



उज्जैन । उद्यान विभाग के उप संचालक पी एल कनेल ने  बताया कि उद्यानिकी फसलों जिनमे  सब्जी ,मसाला फैसले  आदि शामिल है के बीजों का विक्रय बिना लाइसेंस के नहीं किया जा सकेगा। इसके लिए लाइसेंस उद्यानिकी विभाग से प्राप्त करना अनिवार्य  होगा ।उन्होंने कहा कि बीज निरीक्षक द्वारा निरीक्षण में  बिना लायसेंस के विक्रय करते पाए जाने पर  संबंधित के विरुध्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a reply