top header advertisement
Home - उज्जैन << लहसुन की 295 करोड़ 56 लाख एवं प्याज की 86 करोड़ रूपये की प्रोत्साहन राशि

लहसुन की 295 करोड़ 56 लाख एवं प्याज की 86 करोड़ रूपये की प्रोत्साहन राशि


 

21 अगस्त को उज्जैन संभाग के पंजीकृत किसानों के खाते में डाली जायेगी

उज्जैन । उज्जैन संभाग में मुख्यमंत्री भावान्तर भुगतान योजना के तहत लहसुन के पंजीकृत 83 हजार 182 कृषकों को तथा प्याज के 27 हजार 425 कृषकों को प्रोत्साहन राशि प्रदान की जायेगी। उक्त कृषकों को लहसुन के लिये 295 करोड़ 56 लाख 45 हजार तथा प्याज के लिये 86 करोड़ 3 लाख 74 हजार 690 रूपये की प्रोत्साहन राशि 21 अगस्त को समारोहपूर्वक उनके खाते में अन्तरित की जायेगी।

उप संचालक उद्यानिकी श्री पीएल कनेल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में प्याज एवं लहसुन का कृषकों को उचित मूल्य दिलाने के लिये वर्ष 2018-19 में प्याज एवं लहसुन को मुख्यमंत्री भावान्तर योजना में शामिल किया गया था। योजना के तहत प्याज का 800 एवं लहसुन का 3200 रूपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया। प्याज की औसत उत्पादकता 250 क्विंटल एवं लहसुन की औसत उत्पादकता 75 क्विंटल प्रति हेक्टेयर मान्य की गई। पंजीकृत किसानों द्वारा अधिसूचित मंडियों में समर्थन मूल्य से कम अथवा अधिक पर विक्रय किये गये प्याज पर सत्यापित बोवनी की रकबे तथा घोषित उत्पादकता की सीमा तक 400 रूपये प्रति क्विंटल तथा लहसुन पर 800 रूपये प्रति क्विंटल के मान से प्रोत्साहन राशि सम्बन्धित किसानों के बैंक खाते में जमा की जा रही है।

उज्जैन संभाग के उज्जैन जिले में प्याज के लिये पंजीकृत 10 हजार 329 कृषकों को 35 करोड़ 3 लाख रूपये, देवास के 3239 कृषकों को 8 करोड़ 18 लाख रूपये, शाजापुर के 4 हजार 79 कृषकों को 9 करोड़ 90 लाख, आगर मालवा के 2 हजार 138 कृषकों को 7 करोड़ 18 लाख रूपये, रतलाम के 5 हजार 933 कृषकों को 22 करोड़ 16 लाख रूपये, मंदसौर के 1245 कृषकों को 2 करोड़ 53 लाख रूपये तथा नीमच के 462 कृषकों को 1 करोड़ 3 लाख रूपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जायेगी।

भावान्तर भुगतान योजना के अन्तर्गत लहसुन के लिये पंजीकृत किसानों में उज्जैन जिले के 24 हजार 857 कृषकों को 80 करोड़ 72 लाख रूपये, देवास जिले के 5 हजार 370 कृषकों को 17 करोड़ 54 लाख रूपये, शाजापुर के 3 हजार 791 कृषकों को 9 करोड़ 84 लाख रूपये, आगर मालवा के 5 हजार 159 कृषकों को 23 करोड़ 6 लाख रूपये, रतलाम के 18 हजार 549 कृषकों को 66 करोड़ 18 लाख रूपये, मंदसौर के 17 हजार 107 कृषकों को 72 करोड़ 66 लाख रूपये तथा नीमच के 8 हजार 358 कृषकों को 25 करोड़ 52 लाख रूपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जायेगी।

 

Leave a reply