साइबर सेल प्रभारी शिंदे रिलीव, राणा को चार्ज
ujjain @ साइबर सेल प्रभारी इंस्पेक्टर दीपिका शिंदे को एसपी सचिन अतुलकर ने मंगलवार शाम रिलीव कर दिया। शिंदे का तबादला अलीराजपुर हुआ था। बाद में शाजापुर होने पर पुलिस मुख्यालय ने तत्काल रिलीव करने के आदेश दिए थे। शिंदे ने रिलीव होने के बाद शाजापुर ज्वाइन कर लिया। वे यहां तीन साल पदस्थ थी। चुनाव को देखते हुए शिंदे का भी तबादला हुआ। फिलहाल साइबर का चार्ज प्रधान आरक्षक मानसिंह राणा को सौपा गया है।