होटल विक्रमादित्य से संपत्तिकर का बकाया 15 लाख रुपए वसूले
ujjain @ हाेटल विक्रमादित्य पर संपत्तिकर बकाया होने पर बुधवार को कुर्की की कार्रवाई करने पहुंची नगर निगम की टीम ने 15 लाख रुपए वसूले। आयुक्त प्रतिभा पाल ने मंगलवार को बैठक में होटल विक्रमादित्य पर संपत्तिकर बकाया होने पर कुर्की की कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसका पालन करने नगर निगम की वसूली टीम जोन 6 के तहत हरिफाटक स्थित होटल विक्रमादित्य में संपत्ति कुर्क करने पहुंची। जिस पर होटल मालिक ने टीम को संपत्तिकर की बकाया राशि 15,32,556/ रुपए का चेक दिया। वसूली टीम में सहायक आयुक्त प्रदीप शर्मा, जोनल अफसर पीसी यादव आदि शामिल थे।