top header advertisement
Home - उज्जैन << 380 किमी पैदल चलकर 151 फीट का तिरंगा लेकर पहुंचे कावड यात्री, मंत्री ने लहराया ध्वज

380 किमी पैदल चलकर 151 फीट का तिरंगा लेकर पहुंचे कावड यात्री, मंत्री ने लहराया ध्वज


उज्जैन : सावन माह में देशभर से हजारों श्रद्धालु महाकाल नगरी उज्जैन पहुंच रहे है। ऐसे में आज शिव भक्त कावड यात्री  मेवाड़ के हरिद्वार ( मातृकुण्डिया ) से 380 किमी पैदल चलकर उज्जैन पहुंचे है। कावड़ यात्री साथ में 151 फीट का तिरंगा लेकर आए है। जो आकर्षण का केन्द्र रहा। विशाल तिरंगा कावड़ यात्रा का मुख्य उद्देश्य हिंदुस्तान में देशभक्ति बढ़े और धर्म के प्रति आस्था कम है उसको जागृत करने का प्रयास है।

 

मंत्री ने लहराया केसरिया ध्वज : वहीं उज्जैन के पहलवान मंत्री पारस जैन ने भी एक कावड़ यात्रा में जमकर केसरिया ध्वज लहराया। जिले भर में होकर आई कावड़ यात्रा में मंत्री पारस जैन शामिल हुए। ऊर्जा मंत्री जैन ने कहा कि केसरिया ध्वज हमेशा लहराता रहेगा। हमने पहले भी केसरिया लहराया था और अब भी ध्वज लहराया है।

Leave a reply