top header advertisement
Home - उज्जैन << रिश्वत लेकर गाड़ी छोड़ने वाले पुलिसकर्मियों के निलंबन की मांग

रिश्वत लेकर गाड़ी छोड़ने वाले पुलिसकर्मियों के निलंबन की मांग


 

आईजी को ज्ञापन सौंपकर अवैध गौवंश परिवहन पर अंकुश लगाने की मांग की-सूचना के अधिकार के तहत मांगी जानकारी

उज्जैन। रिश्वत लेकर अवैध रूप से परिवहन किये जा रहे गौवंश के 3 वाहनों को भैरवगढ़ पुलिस द्वारा छोड़े जाने के मामले में दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर अखिल भारत हिंदू महासभा गौरक्षा द्वारा आईजी के नाम ज्ञापन सौंपा गया साथ ही लोकसूचना अधिकारी से थाना भैरवगढ़ में सूचना के अधिकार के तहत इस मामले की जानकारी मांगी है।  

महासभा प्रदेश प्रवक्ता मनीषसिंह चौहान एवं प्रदेश महामंत्री कृष्णा मालवीय के अनुसार 6 अगस्त को सुबह 9 बजे पुलिस भैरवगढ़ की मोबाईल व डायल 100 द्वारा रामगढ़ फंटे से सोडंग बायपास रोड़ से तीन पिकअप वाहन एमपी 03 जी 1102, एमपी 09 जीएफ 0697, एमपी 21 जीओ 9062 पकड़े थे जिनमें प्रत्येक में 5-5 गौवंश अवैध रूप से परिवहन कर ले जाये जा रहे थे। पुलिस ने तीनों गाड़ियों को पकड़कर इन्हें ले जाने वाले गोरधन, जितेन्द्र, प्रवीण, अमरसिंह, आकाश व एक अन्य को शाम 6 बजे तक थाने में बैठाये रखा। शाम 6 बजे भैरवगढ़ पुलिस ने तीनों वाहनों को रूपये लेकर छोड़ दिया। मनीषसिंह चोहान ने बताया कि इन वाहनों को छोड़ने की पुष्टि भैरवगढ़ थाने, चौराहे सहित रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरों से की जा सकती है। चौहान ने कहा कि थाना प्रभारी आरएल भगत ने बयान दिया है कि तीन वाहन गौरक्षा न्यास व महासभा ने पकड़े थे जिनमें किसान पशुओं को ले जा रहे थे इन तीनों में दो के दस्तावेज मिले व एक के दस्तावेज न मिलने पर चालान बनाया गया। लेकिन यदि पुलिस ने दस्तावेज चेक कर इन किसानों को छोड़ा तो 9 घंटे का समय इसमें क्यों लगा। दस्तावेज की जांच करना तो कुछ मिनटों का काम है। 

सोमवार को लिये 50 हजार मंगलवार को 20 हजार

मनीषसिंह चौहान ने बताया कि वास्तविकता यह है कि 9 घंटे की अवधि में डायल 100 व पुलिस भैरवगढ़ के अधिकारियों, कर्मचारियों ने उक्त अवैध परिवहनकर्ताओं से सांठगांठ कर 50 हजार रूपये रिश्वत लेकर उन्हें व उनके वाहनों को छोड़ दिया व वाहन छोड़ने की रकम 70 हजार तय हुई थी जिसमें से 50 हजार पुलिस भैरवगढ़ को सोमवार को मिले व 20 हजार मंगलवार को मिले। यह रकम पुलिस भैरवगढ़ ने उन्हेल चौराहा के कॉर्नर पर स्थित होटल पर वाल्मिकी समाज के दुकान संचालक के यहां रखवाये थे। इसकी जांच हेतु उक्त होटल व चौराहे के सीसीटीवी कैमरे की जांच की जा सकती है। 

बाकि के रूपये के लिए पकड़ाए युवक के भाई को दिये 3 मिस कॉल

चौहान ने बताया कि मंगलवार के दिन छायनखेड़ी निवासी बालू जो पकड़ाये गोरधन का भाई है को आरक्षक महेन्द्रसिंह ने मोबाईल नंबर 8570319902 से बालू के मोबाईल नंबर 9753386962 पर 3 बार कॉल कर बाकी 20 हजार रूपये मांगे जो कि उक्त चाय की दुकान पर रखवाये गये। 

दोषियों को निलंबित करने की मांग

चौहान ने मांग की कि भैरवगढ़ थाना प्रभारी भगत, पुलिसकर्मी महेन्द्रसिंह सहित सुबह 9 से शाम 6 बजे तक ड्यूटी पर मौजूद समस्त पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों को तत्काल अवैध गौवंश परिवहन को प्रश्रय देने व वाहन रिश्वत लेकर छोड़ने के मामले में निलंबित किया जाकर इनके खिलाफ विभागीय जांच बैठाई जावें ताकि ये जांच को प्रभावित न कर सकें। साथ ही अवैध गौवंश परिवहन रोकने हेतु विशेष टीम गठित की जाएं जो विशेषकर समस्त रिंग रोड़ों पर नजर रखे जिससे कि जिले में हो रहा अवैध गौवंश परिवहन रूक सके। 

Leave a reply