top header advertisement
Home - उज्जैन << कांग्रेसियों ने किया उपवास, अब भी व्यवस्थाएं नहीं सुधरी तो करेंगे आमरण अनशन, उज्जैन बंद

कांग्रेसियों ने किया उपवास, अब भी व्यवस्थाएं नहीं सुधरी तो करेंगे आमरण अनशन, उज्जैन बंद


 

उज्जैन। आने वाले दर्शनार्थियों को सुविधाजनक प्रतीक्षालय मिले इस बात के लिए लगातार संघर्ष किया जा रहा है इसी क्रम में बुधवार को देवास गेट बस स्टैंड पर शहर कांग्रेस उज्जैन के कार्यवाहक अध्यक्ष विवेक यादव के नेतृत्व में कांग्रेसी एक दिवसीय उपवास पर बैठे व प्रशासन को पुनः चेतावनी दी गई है कि शीघ्र ही अगर दर्शनार्थियों की व्यवस्था नहीं की गई तो आमरण अनशन एवं उज्जैन बंद जैसे उग्र आंदोलन भी किए जाएंगे।

विवेक यादव के अनुसार भगवान महाकालेश्वर के मंदिर पर नित्य होने वाली भस्मआरती का विशेष महत्व है इस आरती के दर्शन हेतु श्रद्धालु देश के कोने-कोने से आते हैं और यहां पर परमिशन लेकर जब दर्शन करने रात को मंदिर जाते हैं तो रात 12 बजे से ही उनको बाहर सड़क पर लाइन में खड़े होना पड़ता है जबकि मंदिर के पास एक विशाल मंदिर प्रांगण प्रवचन हाल जैसे कई ऐसे स्थान है जहां पर जितनी परमिशन दी जाती है उतने दर्शनार्थियों को बैठाने की व्यवस्था बड़े ही आराम से हो सकती है। बावजूद इसके जिला प्रशासन और मंदिर समिति दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए कोई सुविधा देने को तैयार नहीं है और दर्शनार्थियों को बाहर ठंड हो बरसात हो या गर्मी हो सड़क पर ही बैठना पड़ता है। इसके पीछे मंदिर की अनुमति को बेचने वाले कालाबाजारियों का भी हाथ है उनके साथ सांठगांठ कर मंदिर समिति के लोग दर्शनार्थियों को बाहर खड़ा करने पर मजबूर करते हैं जिससे बाहर उनसे दलाल टाइप के लोग आकर के दर्शन कराने और अन्य नाम पर पैसे वसूल सके। उज्जैन अतिथि देवो भव की परंपरा का निर्वहन करने में मंदिर समिति की वजह से चुक कर रहा है। उपवास में मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुण वर्मा, दर्शन ठाकुर, सुनील जैन, राजेश बाथली, पूर्व सांसद सत्यनारायण पंवार, पूर्व सभापति आजाद यादव, कांग्रेस अध्यक्ष कार्यवाहक रवि राय, अशोक भाटी, रवि भदोरिया, शहर कांग्रेस प्रवक्ता विवेक गुप्ता, सीता सोनी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष अंजू जाटव, उमेशसिंह सेंगर, संजय ठाकुर, अरुण, गौरीशंकर वर्मा, सुनील कछवाय, पीयूष व्यास, अभिषेक सोलंकी, आदित्य गहलोत, जाहिद हुसैन, मकसूद अली, चेतन यादव, महेश परमार, गिरीश चौहान, राकेश गिरजे, यश जैन, पवन शर्मा, विशाल यादव, भूपेंद्र कार्तिक, महेश सिसोदिया, मनीष गुर्जर, धर्मेंद्र प्रजापत, संतोष सुनहरे, जितेंद्र निगम, जितेंद्र परमार, संजय शर्मा, संचित शर्मा, गौरव व्यास, आनंद यादव, नीरज यादव, छोटेलाल मंडलोई, शुभम लोदवाल, मनोज सूर्यवंशी आदि कांग्रेसजन उपस्थित थे। संचालन सुनील जैन ने किया।

Leave a reply