आदिवासी दिवस आज, रतलाम जिले में पूर्ण अवकाश, अन्य जिलों में ऐच्छिक
उज्जैन । राज्य शासन द्वारा लिये गये निर्णय अनुसार 9 अगस्त को आदिवासी दिवस मनाया जायेगा। उज्जैन संभाग के आदिवासी बहुत आदिवासी जिले में इस दिन स्थानीय अवकाश रहेगा। अन्य जिलों में कर्मचारी ऐच्छिक अवकाश ले सकेंगे। राज्य शासन द्वारा निर्देशित किया गया है कि 9 अगस्त को आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में श्योपुर, रतलाम, अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, धार, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, मण्डला, बालाघाट, सिवनी, डिंडोरी, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, सीधी एवं होशंगाबाद में स्थानीय अवकाश घोषित किया जाये। उक्त जिलों में से किन्हीं जिलों में यदि 3 स्थानीय अवकाशों का उपभोग कर लिया गया हो तो भी इस दिन अतिरिक्त स्थानीय अवकाश घोषित करने के निर्देश दिये गये हैं।