25 प्रतिशत छात्रों के नहीं हुए एडमिशन, सीटें नहीं बढ़ाने पर अड़े प्राचार्य
Ujjain @ माधव कॉलेज में इस सत्र नए छात्रों के लिए प्रवेश प्रक्रिया बंद कर दी गई है। कुल प्राप्त आवेदनों में से 25 प्रतिशत विद्यार्थियों के प्रवेश नहीं हो पाए। इसे लेकर आंदोलनरत छात्रों ने मंगलवार को कलेक्टर मनीष सिंह को ज्ञापन सौंपा। शासन के नियमानुसार प्राचार्य द्वारा विद्यार्थियों की संख्या देखकर सीटों की संख्या बढ़ाई जा सकती है। छात्रनेता संजय कुमारिया, यश जैन, लोकेश झांझोट, वीरभद्र वर्मा आदि ने बताया प्रवेश से वंचित 90 प्रतिशत छात्र गरीब और मजदूर परिवार से हैं। यदि कॉलेज में इनका प्रवेश नहीं होगा तो आर्थिक तंगी के चलते छात्र प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन नहीं ले सकेंगे। प्राइवेट परीक्षा देंगे तो परीक्षा फीस ज्यादा लगेगी और शासन द्वारा मिलने वाली छात्रवृत्ति से भी वंचित रह जाएंगे। प्राचार्य हेमंत नामदेव ने बताया कॉलेज में इन्फ्रास्ट्रक्चर और कक्षा में फर्नीचर नहीं हैं। पिछले साल सीटें बढ़वाई थी तो नियमित विद्यार्थियों को बैठाने के लिए दूसरे स्कूलों से टेबल-कुर्सियां मंगानी पड़ी थी।