जिला आपूर्ति नियंत्रक वायकर का सागर स्थानांतरण, द्धितीय श्रेणी के मारू को प्रभार
ujjain @ शासन ने जिला आपूर्ति नियंत्रक आरके वायकर का स्थानांतरण सागर कर दिया है। वायकर का स्थानांतरण चुनाव को देखते हुए किया है। उनके स्थान पर विदिशा के द्धितीय श्रेणी के अधिकारी मोहनलाल मारू को जिला आपूर्ति नियंत्रक का प्रभार सौंपा गया है। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के अवर सचिव केआर चौकीकर ने निर्देश जारी किए हैं।