भस्म आरती में सुविधाएं नहीं मिलने पर कांग्रेस करेगी आज उपवास
ujjain @ महाकाल मंदिर में भस्म आरती दर्शन के लिए आने वाले दर्शनार्थियों को हो रही असुविधा के विरोध शहर कांग्रेस अध्यक्ष (कार्यवाहक) विवेक यादव की अगुवाई में बुधवार सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक देवासगेट पर उपवास रखा जाएगा। यादव ने बताया महाकाल मंदिर में भस्म आरती के लिए आने वाले दर्शनार्थियों को सड़क पर बैठकर इंतजार करना पड़ता है। कलेक्टर को दिए ज्ञापन में कहा था जल्द ही भस्म आरती दर्शनार्थियों को सुविधाजनक प्रतीक्षालय नहीं मिला तो पहले ज्ञापन फिर एक दिन का उपवास किया जाएगा। इसी क्रम में बुधवार को उपवास कर दर्शनार्थियों के लिए सुविधा की मांग की जाएगी।
महाकाल मंदिर में भस्म आरती दर्शन के लिए आने वाले दर्शनार्थियों को हो रही असुविधा के विरोध शहर कांग्रेस अध्यक्ष (कार्यवाहक) विवेक यादव की अगुवाई में बुधवार सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक देवासगेट पर उपवास रखा जाएगा। यादव ने बताया महाकाल मंदिर में भस्म आरती के लिए आने वाले दर्शनार्थियों को सड़क पर बैठकर इंतजार करना पड़ता है। कलेक्टर को दिए ज्ञापन में कहा था जल्द ही भस्म आरती दर्शनार्थियों को सुविधाजनक प्रतीक्षालय नहीं मिला तो पहले ज्ञापन फिर एक दिन का उपवास किया जाएगा। इसी क्रम में बुधवार को उपवास कर दर्शनार्थियों के लिए सुविधा की मांग की जाएगी।