भस्मा आरती दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए आज उपवास
उज्जैन। महाकाल मंदिर में भस्मारती दर्शन हेतु आने वाले दर्शनार्थियों को हो रही असुविधा के विरोध शहर कांग्रेस अध्यक्ष (कार्यवाहक) विवेक यादव के नेतृत्व में आज 8 अगस्त को प्रातः 11 बजे से शाम 5 बजे तक देवास गेट पर उपवास रखा जाएगा।
विवेक यादव ने बताया कि महाकाल मंदिर में भस्मारती के लिए आने वाले नित्य दर्शनार्थियों की सुविधाजनक व्यवस्था की मांग को लेकर जिला प्रशासन से लगातार मांग की जा रही है किन्तु कोई सुनवाई नही हो रही है। जबकि दर्शनार्थियो को हो रही असुविधा उज्जैन के गौरव का हास कर रही है। जिलाधीश को दिए ज्ञापन में कहा था अगर शीघ्र ही भस्मारती दर्शनार्थियों को सुविधाजनक प्रतीक्षालय उपलब्ध नहीं कराया गया तो पहले ज्ञापन फिर एक दिन का उपवास किया जाएगा। इसी कड़ी में आज उपवास कर दर्शनार्थियों के लिए सुविधा की मांग की जाएगी। यादव ने उज्जैन के गौरव एवं अतिथि देवो भवः की भूमिका को मानने वाले सभी नागरिको से अनुरोध किया है कि वे उपवास में शामिल हो।