top header advertisement
Home - उज्जैन << राहुल गांधी के मान-सम्मान के लिए कांग्रेस को जिताये, बेरोजगारों का वृहत सम्मेलन उज्जैन में होगा

राहुल गांधी के मान-सम्मान के लिए कांग्रेस को जिताये, बेरोजगारों का वृहत सम्मेलन उज्जैन में होगा


उज्जैन। युवक कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी ने कांग्रेस कार्यालय पर बैठक ली। बैठक में उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के मान-सम्मान के लिए कांग्रेस को जिताएं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश प्रभारी दीपक चोटीवाला एवं प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अजीत बौरासी थे।

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी दीपक चोटीवाला ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आपस में लडऩे का अब समय नहीं है। प्रत्येक कार्यकर्ता को अपने बूथ से कांग्रेस को जिताने में भिड़ जाना है। इस अवसर पर जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रभानसिंह चंदेल ने घोषणा की कि बेरोजगार युवाओं के लिए एक वृहद कार्यक्रम अक्टूबर में किया जायेगा। इसके पूर्व नुक्कड़ नाटक घंटी बजाओ जैसे कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। बैठक में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अजीत बौरासी ने सभी कार्यकर्ताओं को मतदाता सूची के निरीक्षण की सलाह दी और फजी्र मतदाताओं को सूची से बाहर करने को कहा। इस अवसर पर प्रदेश सचिव बबलू खिची, प्रदेश सचिव राहुल गिरजे, प्रदेश सचिव रहीम लाला, शहर कार्यकारी अध्यक्ष अमित शर्मा, जिला कार्यकारी अध्यक्ष करण मोरवाल आदि भी उपस्थित थे। साथ ही इंदौर के सज्जन नांदेड़ व हिमाचल प्रदेश के पदाधिकारी भी साथ थे।

इस बैठक में घट््िटया, महिदपुर, बडऩगर, खाचरौद, नागदा, तराना, उज्जैन-उत्तर और उज्जैन-दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने अपने सुझाव रखे। बैठक में माजिद लाला, ललित मीणा, ऋतुराजसिंह चौहान, संग्रामसिंह, गोपाल आंजना, संजय वर्मा, जीतू आंजना, धर्मेन्द्र ठाकुर, नरेन्द्र मालवीय, राकेश गोयल, राहुल पटेल, जितेश जैन, संतोष दरबार, राहुल मालवीय, महेंद्र चौहान, मोहनसिंह पंवार, मोहसीन खान, दीपक राठौर, करण ठाकुर, शिवराजसिंह चंद्रावत, धर्मेन्द्र वाघेला, पवन पाटीदार, विवेक सोनी, यशवंत कुशवाह, रोहित सुलानिया, लड्डू तिवारी, केशव शर्मा, जितेश सूर्यवंशी, जीवन भट््ट आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संचित शर्मा ने किया और आभार वीरेन्द्र मालपानी (नागदा) ने किया।

Leave a reply