4 साल में एक करोड़ युवाओं को रोजगार देने निकला कौशल विकास रथ
माधव कॉलेज में 835 युवाओं का किया रजिस्ट्रेशन, प्रदेश के 51 जिलों में जाएगा
उज्जैन। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मेक इन इंडिया योजना के अंतर्गत 4 साल में 1 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य कौशल विकास रथ का शुभारंभ माधव साईंस कॉलेज में विधायक मोहन यादव द्वारा किया गया। यह रथ म.प्र. के 51 जिलों में जाएगा।
डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर मनीष शर्मा ने बताया कि कौशल विकास स्किल इंडिया के अंतर्गत युवाओं को 24 क्षेत्रों में ट्रेनिंग देकर रोजगार मिलेगा। पहले दिन साईंस कॉलेज के 835 बच्चों के रजिस्ट्रेशन कराए तत्पश्चात रथ उज्जैन की अन्य तहसीलों में रजिस्ट्रेशन हेतु रवाना हुआ। मनीष शर्मा के अनुसार युवाओं को कृषि, मोटर वाहन, घरेलू श्रमिक, इलेक्ट्रॉनिक, फर्नीचर एंड फिटिंग, आईटी, लौह और स्पात, खेल, दूरसंचार, पर्यटन, मीडिया, ब्यूटिशियन कोर्स व अन्य विधाओं में रोजगार प्राप्त हो सकेगा।