top header advertisement
Home - उज्जैन << गुरूकुल चलाने में आ रही दिक्कतों पर की चर्चा

गुरूकुल चलाने में आ रही दिक्कतों पर की चर्चा



उज्जैन। अखिल भारतीय युवा ब्राह्मण समाज द्वारा गुरूकुल में जाकर वेद, ज्योतिष तथा शारीरिक शिक्षा को लेकर ब्राह्मण बालकों से चर्चा की तथा प्राचीन परंपराओं एवं गुरूकुल चलाने में आ रही दिक्कतों को लेकर चिंतन किया। 
श्री दंदरोआ धाम आश्रम बड़नगर रोड़ पर युवा ब्राह्मण समाज द्वारा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें अध्यक्ष आश्रम प्रमुख मनीष महाराज एवं सूत्रधार पं. वासुदेव शास्त्री तथा युवा ब्राह्मण समाज के संस्थापक महेश पुजारी ने संबोधित किया। आपने कहा कि ब्राह्मण बालकों को मस्तिष्क तथा शरीर से स्वस्थ होना होगा तथा ब्राह्मणों को समाप्त करने का जो षड़यंत्र कतिपय संस्थाओं द्वारा किया जा रहा है उससे सावधान रहना होगा। युवा ब्राह्मण समाज ने गुरूकुल संचालन करने वाले गुरूओं को विश्वास दिलाया कि गुरूकुल चलाने में युवा ब्राह्मण समाज सहयोग करेगा एवं कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। बैठक में जसराज शर्मा, विकास रावल, सुरेश शर्मा, राजू बैरागी, रूपेश मेहता, अजय जोशी, ओम तिवारी तथा आश्रम के विद्यार्थी उपस्थित थे। आगामी बैठक रविवार को रामराज्य गौशाला बड़नगर रोड़ पर रखी गई है। 

Leave a reply