top header advertisement
Home - उज्जैन << हज पर हुए रवाना, 40 दिन तक करेंगे ईश्वर की आराधना

हज पर हुए रवाना, 40 दिन तक करेंगे ईश्वर की आराधना


 

सर सैय्यद अहमद वेलफेयर सोसायटी ने किया अभिनंदन

उज्जैन। समाजसेवी एवं सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसायटी के मार्गदर्शक बहादुर हुसैन सपत्निक पवित्र हज यात्रा पर रवाना हुए। हुसैन 9 अगस्त को मुंबई से सउदी अरब के पवित्र शहर मक्का पहुंचेंगे। जहां 40 दिन तक ईश्वर की आराधना करेंगे। जहां देश की तरक्की, अमन शांती एवं भाईचारे की दुआ करेंगे। 

संस्था सचिव पंकज जायसवाल एवं प्रवक्ता चेतन ठक्कर ने बताया कि संस्था अध्यक्ष इकबाल उस्मानी के नेतृत्व में हुसैन का स्टेशन पर पुष्पमालाओं से स्वागत किया एवं शुभकामनाएं दी। जिला हज कमेटी अध्यक्ष नईम खान, पं. राजेश त्रिवेदी, गोल्डी साहनी, म.प्र. हज कमेटी मेम्बर हाजी इकबाल अहमद, पार्षद रहीम लाला, पार्षद मुजफ्फर हुसैन, राजेश अग्रवाल, कलीम शेख, सिकंदर लाला, वसीम चौधरी, गुलरेज गौरी, आबिद खान, रफीक खान सहित संस्था के कई सदस्य उपस्थित थे।

Leave a reply