अभ्युदयपुरम् गुरूकुल में रौपे राजमुन्दरी आंध्रप्रदेश से लाये नारीयल के पौधे
शत् प्रतिशत पौधों को जीवित रखने हेतु किया अधिक आयु के पौधों का चयन, ली रख रखाव की सुनिश्चित ग्यारंटी
उज्जैन। महावीर इन्टरनेशनल वीरा केन्द्र द्वारा बड़नगर रोड़ स्थित अभ्युदयपुरम् गुरूकुल में राजमुन्दरी आन्ध्रप्रदेश से आये 7 से 8 फीट ऊँचाई के 5 वर्ष की आयु के नारीयल के पोधों का वृक्षारोपण किया गया। 2 वर्ष में इन वृक्षों पर शुभ एवं मंगल माने जाने वाले श्रीफल आना प्रारंभ हो जायेंगे।
केन्द्र अध्यक्ष उर्मिला भण्डारी ने बताया कि संस्था ने इस वर्ष शत् प्रतिशत पौधों को जीवित रखने हेतु, अधिक आयु के पौधों का चयन करने के साथ रख रखाव की सुनिश्चित ग्यारंटी वाले स्थानों पर ही वृक्षों के रोपण का कार्य किया है। कार्यक्रम मे संस्था सदस्य शकुन्तला मेहता को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उर्मिला भण्डारी, ज्योति चंडालिया, प्रेमलता सिरोलिया, पुखराज मेहता, अनिता जैन, ममता कासलीवाल, नीता धवल, आभा डागा, कांता बांठिया, अनिता चौहान, रचना सर्राफ, रूपाली जैन, शगुन मारू, ज्योति चोरड़िया, संगीता पोरवाल, राजकुमारी कोठारी, पुष्पा खरात, जीवन सुराणा, राधा पोरवाल, पिंकी नीमा, शकुन्तला गादिया, कृष्णा त्रिपाठी, सरोज त्रिपाठी, मंजू जैन, रश्मि गादिया, आभा गुप्ता, संगीता सोगानी आदि वीराएं उपस्थित थी।