top header advertisement
Home - उज्जैन << अरिहंत सोश्यल ग्रुप ने सेवा भारती में दी सेवा

अरिहंत सोश्यल ग्रुप ने सेवा भारती में दी सेवा



उज्जैन। अरिहंत सोश्यल ग्रुप द्वारा अपनी सेवा गतिविधि के तहत ग्रुप अध्यक्ष अजीत पगारिया के नेतृत्व में बेटियों को समर्पित सेवा कार्य के अंतर्गत सेवा भारती के वनवासी कन्या छात्रावास में कन्या भोज का आयोजन कर छात्रावास की बालिकाओं को भोजन कराया। 
ग्रुप संरक्षक सुगनचंद जैन के अनुसार बेटियों को समर्पित इस कार्यक्रम में ग्रुप संरक्षक सुगनचंद जैन ने नवकार महामंत्री की प्रस्तुति के साथ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं पर मार्मिक रचना प्रस्तुत की। इस अवसर पर राजेन्द्र चेलावत, गुणवंत शाह, पारस जैन, दिलीप गोठारी, देवेन्द्र बम, सुभाष सोनी, राजेन्द्र नारेलिया, नगीन नलवाया, आदेश जैन, लोकेश जैन, दिनेश सोलंकी, मंगलेश कटकानी, सुनील रांका, सूर्यकांता जैन, सीमा शाह, रजनी कांवड़िया, अनुराधा पगारिया, मोनिका चेलावत, सुनीता बोथरा, अनीता जैन, श्रृध्दा जैन, ज्योति बम, उर्मिला नलवाया, खुश्बू कटकानी, रजनी सोनी, इंदिरा जैन, राखी सोलंकी, सरिता रांका आदि उपस्थित थे। आभार अजीत पगारिया ने माना।

Leave a reply