top header advertisement
Home - उज्जैन << सौभाग्य योजना के क्रियान्वयन में उज्जैन संभाग देश में प्रथम

सौभाग्य योजना के क्रियान्वयन में उज्जैन संभाग देश में प्रथम


 

संभागायुक्त श्री ओझा ने बैठक में बिजली विभाग के कार्य की सराहना की

    उज्जैन । प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य) के क्रियान्वयन में पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी, जिसके अन्तर्गत उज्जैन संभाग आता है, प्रदेश ही नहीं पूरे देश में अव्वल रही है। इस योजना के अन्तर्गत उज्जैन संभाग में शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल की गई है। योजना अन्तर्गत गरीब, दलित एवं पिछड़े परिवारों को नि:शुल्क बिजली कनेक्शन प्रदाय किए जाने के साथ ही 5 एलईडी लाइट, 1 पंखा आदि प्रदाय किए जाते हैं।

संभागायुक्त श्री एमबी ओझा ने आज मंगलवार को बृहस्पति भवन में सम्पन्न संभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक में न केवल बिजली विभाग के अधिकारियों को इसके लिए शाबाशी दी, अपितु अन्य विभागों को भी इससे प्रेरणा लेकर शासकीय योजनाओं के समुचित क्रियान्वयन के निर्देश दिए। बैठक में संयुक्त आयुक्त श्री प्रतीक सोनवलकर, उपायुक्त श्री पवन जैन सहित सभी संभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

1 लाख 38 हजार 573 बिजली कनेक्शन

    बैठक में बताया गया कि उज्जैन संभाग में सौभाग्य योजना के अन्तर्गत 1 लाख 38 हजार 573 नवीन बिजली कनेक्शन, पात्र हितग्राहियों को प्रदाय किए गए। उज्जैन जिले में 23 हजार 313, देवास जिले में 28 हजार 967, शाजापुर जिले में 16 हजार 759, आगर जिले में 12 हजार 345, रतलाम जिले में 26 हजार 653, मंदसौर जिले में 19 हजार 649 तथा नीमच जिले में 10 हजार 887 हितग्राहियों को सौभाग्य योजना के अन्तर्गत नवीन कनेक्शन प्रदाय किए गए हैं। इन पर कुल लागत 83 करोड़ 23 लाख 405 हजार रूपये आई है।

मुख्यमंत्री सोलर पम्प योजना लोकप्रिय

    बैठक में ऊर्जा विकास निगम के अधिकारी द्वारा बताया गया कि उज्जैन संभाग के सभी जिलों में मुख्ख्यमंत्री सोलर पम्प योजना अत्यन्त लोकप्रिय हो रही है। योजना अन्तर्गत उज्जैन संभाग में अभी तक 2961 प्रकरण बनाए गए हैं, जिनमें 1 हजार 116 सोलर पम्प स्थापित कर दिए गए हैं। उज्जैन जिले में 5444 सोलर पम्प लगा दिए गए हैं। योजना अन्तर्गत 5 हॉर्सपावर का पम्प लगाने पर 7.5 लाख रूपये खर्चा आता है, जिसमें से हितग्राही को केवल 72100 रूपये देने पड़ते हैं, शेष पूरी राशि अनुदान के रूप में केन्द्र सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाती है। उजाला योजना में एलईडी बल्ब वितरित किए जाते हैं। संभाग के आगर जिले में प्रगति कम आने पर संभागायुक्त द्वारा निर्देश दिए गए कि वहां योजना में प्रगति लाई जाए।

2 वेतन वृद्धियां रोकें

    बैठक में उद्योग विभाग की विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत उपस्थित अधिकारी द्वारा अद्यतन प्रगति की जानकारी उपलब्ध नहीं करवाए जाने पर संभागायुक्त द्वारा विभाग के अधिकारी को शोकॉज नोटिस देते हुए 2 वेतन वृद्धियां रोकने सम्बन्धी कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही सभी विभागों को निर्देश दिए कि बैठक में अपनी विभागीय योजनाओं की प्रगति की पूरी जानकारी लेकर ही उपस्थित हों।

आदिवासी क्षेत्रों में भिजवाएं गोधन

    बैठक में पशुपालन विभाग द्वारा बताया गया कि संभाग के जिलों में बड़ी संख्या में आवारा पशु घूम रहे हैं। उज्जैन संभाग में 1 अभ्यारण्य सालरिया आगर जिले में है, परन्तु वहां 4115 जानवर पहले ही रखे हुए हैं। संभाग की 140 गोशालाओं में 48 हजार पशु हैं, अत: कहीं भी आवारा पशुओं को नहीं रखा जा सकता है। संभागायुक्त ने निर्देश दिए कि इन पशुओं को आदिवासी क्षेत्रों में भिजवाएं, आदिवासियों को इनकी आवश्यकता रहती है, अत: वे इनका सही पालन-पोषण करेंगे।

21 को मुख्यमंत्री, 23 को मुख्य सचिव

    बैठक में बताया गया कि आगामी 21 अगस्त को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का मंदसौर क्षेत्र का दौरा प्रस्तावित है। इसमें वे प्याज-लहसुन के भावान्तर की राशि का भुगतान समारोहपूर्वक करेंगे। इसी प्रकार 23 अगस्त को मुख्य सचिव श्री बसन्तप्रताप सिंह उज्जैन जिला मुख्यालय पर संबल योजना की बैठक प्रात: 10 बजे से लेंगे तथा उसके बाद राजस्व अधिकारियों की बैठक होगी। संभागायुक्त ने निर्देश दिए कि दोनों कार्यक्रमों की तैयारी संभागीय अधिकारी अभी से प्रारम्भ कर दें।                    

Leave a reply