मंत्री श्री जैन ने नवनिर्मित कालिदास गर्ल्स कॉलेज तक जाने के लिये पक्की सड़क बनाने के निर्देश दिये
50 लाख रूपये में तैयार होगी सड़क, भूमिपूजन किया गया
उज्जैन । ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने मंगलवार को राम जनार्दन मन्दिर के समीप नवनिर्मित शासकीय कालिदास कन्या महाविद्यालय के भवन तक जाने के लिये बनाये जाने वाले मार्ग का भूमिपूजन किया। मंत्री श्री जैन ने आयुक्त नगर पालिक निगम को निर्देश दिये कि कन्याओं के महाविद्यालय तक जाने के लिये राम जनार्दन मन्दिर से भवन तक पक्की सड़क बनाई जाये, ताकि छात्राओं को आवागमन में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उल्लेखनीय है कि कॉलेज भवन तक जाने के लिये 50 लाख रूपये की लागत से नगर पालिक निगम के मद से सड़क निर्मित की जायेगी।
इस अवसर पर यूडीए अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल, महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.महेश शर्मा, श्री इकबालसिंह गांधी, सुश्री विनीता शर्मा, क्षेत्रीय पार्षद श्री सतीश राठौर एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।