भूतपूर्व सैनिकों की मासिक बैठक 9 अगस्त को
उज्जैन । जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ग्रुप कैप्टन श्री मनोज गर्ग द्वारा जानकारी दी गई कि उज्जैन, आगर, शाजापुर एवं राजगढ़ के भूतपूर्व सैनिकों/विधवाओं और आश्रितों की समस्याओं के निराकरण और उन्हें शासकीय तथा विभागीय कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देने के लिये आगामी 9 अगस्त को जिला सैनिक कल्याण कार्यालय कोठी पैलेस नई कोर्ट भवन के पास विक्रम नगर रोड में सैनिकों की मासिक बैठक का आयोजन किया जायेगा। सभी भूतपूर्व सैनिकों से आग्रह है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर बैठक में शामिल हों।