प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से जिले में 1827 किमी सड़कों का जाल फैला
ujjain @ केन्द्र सरकार की योजनाओं का सीधा-सीधा फायदा ग्रामीणों को पहुंचा है। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत उज्जैन जिले में 518 सड़कें बनकर तैयार है। अब तक गांवों में 1827 किमी सड़क का जाल फैला है। जिससे ग्रामीणों को सुगम यातायात में सहायता मिली है।
सरकार ने 25 दिसम्बर, 2000 को प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना शुरु हुई। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) शत-प्रतिशत केन्द्र द्वारा प्रायोजित योजना है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य ऐसे गांव जो मुख्य मार्गो से जुड़े नही है उन्हें, सड़क के माध्यम से जोड़ना है।
उज्जैन जिले में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत तेजी से विकास कार्य हुए है। जिले में अब तक 518 गांवों को मुख्य सड़क से जोड़ा जा चुका है। विभाग द्वारा 518 सड़कों के लिए संभावित दूरी 1897 किमी को मंजूरी दी गई थी। जिसमें सभी सड़कों को पूरा कर 1827.27 किमी सड़कों का जाल फैलाया गया है। सरकार ने जिले की कुल 518 सड़कों के लिए 670 करोड़ रूपए की मंजूरी दी थी। जबकि विभाग ने 591 करोड़ रूपए में ही निर्माण कार्य पूरे कर लिए।
वहीं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) में जिले के तहसील बड़नगर में 89, घटि्टया में 52, खाचरौद में 118, महिदपुर में 99, तराना में 98 और उज्जैन में 62 सड़कें बनाई गई है। जबकि जिले में सबसे ज्यादा बड़नगर में 407 किमी की सड़कों को मुख्य मार्गो से जोड़ा गया है।
वहीं उज्जैन जिले के कई गांव ऐसे है जो आजादी के बाद से सड़क विहिन रहे है। लेकिन प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना शुरू होने के बाद से इन गांवों में भी सड़क बन गई है। जो अब सीधी मुख्य मार्गो से जोड़ती है। ग्रामीणों ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से कई गांवों को फायदा पहुंचा है। लोगों को पहले आवागमन में काफी समस्या आती थी, लेकिन सड़क बन जाने के बाद से अब ग्रामीणों को आवागमन में कोई परेशानी नहीं होती है।