top header advertisement
Home - उज्जैन << घट्टिया विधायक मालवीय के खिलाफ चौथी बार गिरफ्तारी वारंट

घट्टिया विधायक मालवीय के खिलाफ चौथी बार गिरफ्तारी वारंट


उज्जैन। भाजपा नेता पर जानलेवा हमले के मामले में आरोपित घट्टिया विधायक सतीश मालवीय के खिलाफ कोर्ट ने सोमवार को फिर से चौथी बार गिरफ्तारी वारंट जारी किया। 25 जुलाई को जारी हुए वारंट में पुलिस को निर्देश दिए थे कि वह 6 अगस्त तक विधायक को कोर्ट में पेश करे। लेकिन सोमवार को पुलिस ने कोर्ट में प्रतिवेदन देकर कहा कि विधायक की तलाश की गई लेकिन वह नहीं मिले। इस कारण और समय दिया जाए। कोर्ट ने चौथा वारंट जारी कर 10 सितंबर तक का समय दिया है। इस बार कोर्ट ने एसपी सचिन अतुलकर को पत्र लिखा है कि वह विशेष रुचि लेकर विधायक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करें।

उल्लेखनीय है कि पुलिस ने रविवार को विधायक मालवीय की तलाश में उसके शिवाजी पार्क स्थित घर तथा फ्रीगंज स्थित द्वारकामाई टॉवर पर दबिश दी थी। मगर वह हाथ नहीं लगा। अधिकारियों का कहना है कि वह इन दिनों दिल्ली में है। इस कारण पकड़ा नहीं जा सका। 22 अगस्त 2015 को कालिदास अकादमी में केंद्रीय मंत्री नरेंद्रसिंह तोमर एक कार्यक्रम में घट्टिया विधायक सतीश मालवीय अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे। यहां उनका भाजपा नेता भंवरसिंह चौधरी से विवाद हो गया था।
वरिष्ठ नेताओं के बीच-बचाव के कारण वहां मामला शांत हो गया था। इसके थोड़ी देर बाद शहीद पार्क पर दोनों पक्ष फिर आमने-सामने हो गए थे। भाजपा नेता चौधरी का आरोप है कि मालवीय ने अपने साथी हाकम पटेल से पिस्टल से फायर करने को कहा था। माधवनगर पुलिस ने विधायक मालवीय, हाकम पटेल, गणेश पटेल सहित 7 लोगों के खिलाफ धारा 307 के तहत केस दर्ज किया। विवेचना में पुलिस ने विधायक को क्लीन चिट दे दी थी और बाकी आरोपितों के खिलाफ चालान पेश कर दिया था।

कार्ट ने खुद संज्ञान लेकर विधायक मालवीय को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के आदेश जारी किए थे। लेकिन पुलिस अभी तक विधायक को गिरफ्तार नहीं कर पाई। रविवार को पुलिस ने विधायक के शिवाजी पार्क कॉलोनी स्थित घर तथा फ्रीगंज स्थित द्वारकामाई टॉवर में बने कार्यालय पर दबिश दी। दोनों स्थानों पर पुलिस को ताले मिले। सोमवार को कोर्ट में प्रतिवेदन देकर पुलिस ने दोबारा सयम मांगा। कोर्ट ने इस बार 10 सिंतबर तक का समय दिया है।

Leave a reply