top header advertisement
Home - उज्जैन << भाजपा ने जातिवाद के नाम पर देश में जहर घोलने का काम किया हैः रियाज खान

भाजपा ने जातिवाद के नाम पर देश में जहर घोलने का काम किया हैः रियाज खान


 

कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पदाधिकारी किए मनोनित

उज्जैन। कांग्रेस पार्टी ने हमे मान दिया, सम्मान दिया, पद प्रतिष्ठा दी आने वाले चुनाव में हमें गुटबाजी में नहीं पड़ना है। कांग्रेस से जो भी उम्मीद्वार हो उसकों जीताने के लिए जी जान से जुटना है। भारतीय जनता पार्टी की सांप्रदायिक नितियों के कारण आज जातिवाद का जहर पूरे देश में घूल गया है। हमें देश में अमन चौन बनाए रखने के लिए लगातार इस प्रकार के आयोजन करना है, जिसमें सभी धर्म के लोग आए। मैनें वक्फ बोर्ड में काम करते हुए धर्म निरपेक्षता का संदेश दिया है। आज भी अल्पसंख्यक विभाग में काम करते हुए चाहता हूं कि अल्पसंख्यक वर्ग के युवा हर क्षेत्र में आए, अपने परिवार, शहर व देश का नाम रौशन करें।

यह बात कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग नागदा के कार्यकर्ता सम्मेलन में विभाग के जिलाध्यक्ष रियाज खान ने बतौर अध्यक्षता करते हुए कही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मप्र कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि बसंत मालपानी ने कहा कि भाजपा विशेष रूप से मुस्लिम एवं दलित क्षेत्रों में मतदान प्रभावित करने के लिए मतदान से पूर्व मतदाता सूची से नाम कटाने का काम करती हैं एवं मतदान वाले दिन इन क्षेत्रों में माहौल खराब करके मतदान प्रतिशत प्रभावित करने का काम भी करती है। हमें अपने परिवार के अपने रिश्तेदारों एवं पडोसियों के नाम मतदाता सूचि में जांचने का काम करना है ताकि भाजपा अपने मंसूबें में कामयाब न हो पाए। श्री मालपानी ने कहा कि कांग्रेस भी ऐसे लोगों को ही पद से नवाजे जो संगठन का विस्तार कर सके ओर जनता की लड़ाई लड़ सके। विशेष अतिथि के रूप में जामा मस्जिद सदर मुन्ना लाला, नुरानी मस्जिद सदर अय्युब भाई, अल्पसंख्यक विभाग प्रदेश सचिव आसिफ रहमानी, बिरलाग्राम मस्जिद कधांची कासम भाई, बेड़ावन्या मस्जिद सदर बशीर भाई, नए कब्रिस्तान सदर अनवर भाई शाकले, युवक कांग्रेस प्रदेश महासचिव असलम खान, वरिष्ठ कांग्रेस नेता नसरूदीन खान थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा महापुरूषों के चित्र पर माल्यापर्ण किया। इसके पश्चात आयोजकों सभी अतिथियों का पुष्पमालाओं से स्वागत किया। स्वागत भाषण अल्पसंख्यक विभाग के ग्रामीण अध्यक्ष सलमान खान ने दिया। संचालन एनएसयूआई के विधानसभा अध्यक्ष आसिफ शेख ने किया। आभार अल्पख्यंक विभाग के शहर अध्यक्ष इमरान मंसूरी ने माना। कार्यक्रम में लगभग 30 लोगों को कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के ग्रामीण एवं शहरी कार्यकारिणी में नियुक्त कर उनका अभिनंदन करते हुए नियुक्ति सौंपे गए। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक कय्युम मेव, असंगठित मजदूर कांग्रेस नागदा ब्लॉक अध्यक्ष जुम्मन खां, मोहम्मद अली शैरानी, युवा कांग्रेस विधानसभा प्रभारी दिलीप फतरोड़, मोईन उद्दीन शाह, जलाल खां, जमीर अली, कमलनाथ विचार सद्भावना मंच उज्जैन जिलाध्यक्ष चेतन नामदेव, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष अशोक परांजपे, रईश कुरैशी, मप्र कांग्रेस आईटी सेल प्रदेश सचिव वीरेंद्र मालपानी आदि मौजूद थे।

ग्रामीण में इन्हें किया नियुक्त

ग्राम बेड़ावन्या अध्यक्ष बशीर खां, उमरना अध्यक्ष अबरार उद्दीन, मोनू अतीक उपाध्यक्ष, वसीम हुसैन महामंत्री, याकुब अली सचिव, अनवर खान महामंत्री, एजाज खान सहसचिव, बुरानाबाद अध्यक्ष शरीफ मंसूरी।

नागदा शहर में इन पदाधिकारियों को किया मनोनित

इमरान खां अध्यक्ष वार्ड-1, जैनूल लाला शहर महामंत्री, गोलू लाला अध्यक्ष वार्ड-2, अल्ताफ कुरैशी शहर उपाध्यक्ष, राजू शाह अध्यक्ष वार्ड-4,रजवान शाह शहर उपाध्यक्ष, फिरोज शाह शहर महामंत्री, शाहरूख खान अध्यक्ष वार्ड-6, इरफान लाला शहर महामंत्री, रियासत अली अध्यक्ष वार्ड-7,फिरोज खां मेव अध्यक्ष वार्ड-11, आदिल मंसूरी शहर उपाध्यक्ष, नासिर हुसैन अध्यक्ष वार्ड-16, शकिल शाह अध्यक्ष वार्ड-27, इमरान खान अध्यक्ष- वार्ड-31, हनिफ पठान अध्यक्ष- वार्ड-36, सद्दाम अली शहर उपाध्यक्ष, शहनवाज रहमानी शहर  उपाध्यक्ष। 

Leave a reply