top header advertisement
Home - उज्जैन << भारत संचार निगम लिमिटेड की सीडीएमए सेवाएं 6 अगस्त से बंद

भारत संचार निगम लिमिटेड की सीडीएमए सेवाएं 6 अगस्त से बंद



उज्जैन। भारत संचार निगम लिमिटेड की सीडीएमए सेवाएं 6 अगस्त से बंद कर दी गई हैं। 
सहायक महाप्रबंधक (बीएसएस) ने बताया कि भारत संचार निगम लिमिटेड मुख्यालय नईदिल्ली के निर्देश पर सीडीएमए की डब्ल्यू एलएल सेवाएं तकनीकी कारणों से बंद की जा रही है। सीडीएमए में कार्यरत सभी सेवाओं एफडब्ल्यूटी, एलएमटी, ईवीडीओ, एनआईसी कार्डधारक कनेक्शनवर्तमान में बीएसएनएल की उपलब्ध सेवाएं लैंडलाईन, ब्रॉडबैंड व मोबाईल की फिसिबिलिटी के आधार पर अपना नंबर परिवर्तित कराने का कष्ट करें। सहायक महाप्रबंधक ने बताया कि अधिक जानकारी के लिए उपमंडल अभियंता (सीएमटीएस) देवासगेट दूरभाष केन्द्र पर संपर्क कर सकते हैं। 

Leave a reply