बाणेश्वरी कावड़ यात्रा का चामुंडा चौराहे पर हुआ भव्य स्वागत
उज्जैन। महेश्वर से मां नर्मदा का जल लेकर गोलू शुक्ला के नेतृत्व में उज्जैन पहुंची बाणेश्वरी कावड़ यात्रा का नगर आगमन पर चामुंडा चौराहे पर भाजयुमो खेल समिति के प्रदेश सह संयोजक कपिल पांचाल के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया।
हजारो कावड़ियों को संबोधित करते हुए उर्जा मंत्री पारस जैन ने यात्रा संयोजक गोलू शुक्ला को सफल यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी। यात्रा को गोलू शुक्ला ने भी संबोधित करते हुए कहा कि महेश्वर से करीब 170 किमी पैदल चलकर कांवड़ यात्री उज्जैन पहुचे। कपिल पांचाल मित्र मंडली द्वारा किये अभिनंदन से कावड़ियों का मन अभिभूत हुआ। संचालन भाजयुमो नेता धंनजय शर्मा ने किया एवं आभार कपिल पांचाल ने माना। इस अवसर पर मुख्य रूप गब्बर भाटी, दीपक बैरागी, देवेश्वर शर्मा, कान्हा गहलोत, विजय चौहान, अपूर्व देवड़ा, पियुष साहू, कुलदीप सांखला, सुमित सोनी, शुभम भावसार, सोनल भावसार, सागर भावसार, मयंक भावसार, विपिन अग्रवाल, प्रमित सक्सेना, गोल्डी टुटेजा, दीपक मालवीय, कुलदीप मालवीय, चन्द्रेश मालवीय, विजय मालवीय, सचिन वर्मा, अभिषेक वर्मा, राहुल पँवार, आनंद वैष्णव आदि मौजूद थे। यात्रा में शामिल झांकियों पर भी पुष्पवर्षा की गई।