कांग्रेसियों ने दर्शनार्थियों को सुविधा देने के साथ की सवारी मार्ग के विस्तारीकरण की मांग
भस्मारती दर्शनार्थियों को सुविधा नहीं दी तो ज्ञापन, 1 दिन का उपवास, भूख हड़ताल और उज्जैन बंद कर उग्र आंदोलन करेगी कांग्रेस
उज्जैन। महाकाल मंदिर पर भस्मारती के लिए आने वाले नित्य दर्शनार्थियों की सुविधाजनक व्यवस्था के संबंध में एवं महाकाल मंदिर से निकलने वाली शाही सवारी के मार्ग के विस्तारीकरण की मांग को लेकर शहर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष विवेक यादव के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने कोठी पर प्रदर्शन किया तथा कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा।
विवेक यादव ने बताया कि भगवान महाकाल मंदिर पर भस्मारती के दर्शन हेतु प्रतिदिन सैकड़ों दर्शनार्थी सैकड़ों किलोमीटर की यात्रा कर उज्जैन आते हैं भस्मारती के दर्शन हेतु महाकाल मंदिर समिति द्वारा पास जारी होते हैं किंतु उनके लिए प्रतीक्षा करने वाला स्थान मंदिर समिति द्वारा आज तक उपलब्ध नहीं कराया गया है। दर्शनार्थी रात 12 बजे से ही भस्मारती के दर्शन हेतु लाइन में लग जाते हैं जबकि महाकाल मंदिर समिति के पास कई बडे हाल है। जहां पर आराम से भस्मारती दर्शनार्थियों को बैठाकर सुविधाजनक रूप से दर्शन हेतु व्यवस्था की जा सकती है किंतु दर्शनार्थियों को बाहर सड़क पर ही ठंड, बरसात, गर्मी हर मौसम में बाहर सड़क पर ही बैठना पड़ता है जिससे हमारे उज्जैन के लिए दर्शनार्थियों के मन में एक अच्छा विचार नहीं होता बल्कि मंदिर समिति के प्रति रोष उत्पन्न होता है। कई बार इसके लिए उज्जैन के नागरिक होने के नाते जनप्रतिनिधि होने के नाते शिकायतें कर चुके हैं किंतु कोई व्यवस्था नहीं की गई है। अगर अब शीघ्र ही भस्मारती दर्शनार्थियों को सुविधाजनक प्रतीक्षालय उपलब्ध नहीं कराया गया तो पहले ज्ञापन, फिर 1 दिन का उपवास, भूख हड़ताल और उज्जैन बंद जैसे उग्र आंदोलन भी किए जाएंगे। ज्ञापन में शाही सवारी के मार्ग का रूट महाकाल से प्रारंभ होकर कमरी मार्ग, मिर्जा नईम बैग होते हुए तेलीवाड़ा चौराहा तक यथावत रखते हुए तेलीवाड़ा चौराहा से सीधे कालिदास कॉलेज के सामने से बियाबानी चौराहा, वी.डी.मार्केट के सामने से फाजलपुरा, गाड़ी अड्डा चौराहा, आगर रोड नगर निगम के सामने से होकर कोयला फाटक, निजातपुरा होकर पुराना सर्कल कंठाल चौराहा, सती गेट सराफा, छत्री चौक होकर महाकाल मंदिर तक किया जाने की मांग की गई है। इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश सोनी, कार्यवाहक अध्यक्ष रवि भदोरिया, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अजीतसिंह ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य करण कुमारिया, अरुण वर्मा, अंबर माथुर, प्रीतेश शर्मा, जितेंद्र गोयल, अनूप सेन, दर्शन ठाकुर, राजेश बाथली, सीता सोनी, मुकेश परमार, जाहिद पहलवान, भवन मालवीय, लाड सिंह चौहान सत्यनारायण राठौर, अशोक भाटी, धर्मेंद्र खूबचंदानी, सिसोदिया, राजेश बाथली, बबलू खींची, संचित शर्मा, प्रतीक जैन, रमेश परिहार, पप्पू बोरासी, हर्ष जैन, छोटेलाल मंडलोई, जितेंद्र आंजना, आनंद यादव, नीरज यादव आदि उपस्थित थे।