top header advertisement
Home - उज्जैन << 1500 कावड़ यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर की फरियाली वितरित

1500 कावड़ यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर की फरियाली वितरित


उज्जैन। लायंस क्लब उज्जैन क्षिप्रा द्वारा इंदौर रोड़ पर 1500 कावड़ यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवाईयां व गोलियों का वितरण किया एवं उनके पांव पर डिटोल से सफाई कर ड्रेसिंग की। जिन्हें आवश्यकता थी उन कावड़ियों को इंजेक्शन भी लगाए तथा उन्हें 3 दिन की दवाईयां दी गई। 
सचिव दीपक राजवानी के अनुसार डॉक्टरों की टीम में विशेष तौर पर डॉ. पुष्पेन्द्र जैन, डॉ. एम.के. शर्मा, डॉ. के.सी. नागवंशी ने दोपहर 12 से 4 बजे तक अपनी सेवाएं दी। तत्पश्चात क्लब द्वारा उन्हें माला व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से वाईस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ऋचा पाठक, रिजन लायन गिरीश जायसवाल, झोन ला. फातेमा जागीरदार, क्लब अध्यक्ष पारूल राजेन्द्र शाह, सचिव दीपक राजवानी, कोषाध्यक्ष राजेश घाटिया, मुख्य सलाहकार प्रवीण खंडेलवाल, चार्टर अध्यक्ष नरेन्द्र खंडेलवाल, एस.के. सिंह, जीएसटी कॉर्डिनेटर विनोद जैन, जीएलटी कॉर्डिनेटर ममता दाता, सरबजीतसिंह, अभय दाता, रूपम सिंह, अभिषेक कक्कड़, विनीत लोखंडे, चिराग शाह, एस.एन. चौधरी, राजेन्द्र विजयवर्गीय, रामेश्वर खंडेलवाल, पदमाकर मुलूे, रवनीत कौर, महिला प्रमुख हंसा राजवानी, स्वामी घाटिया, ब्रजमोहन मंत्री, दिनेश सिंघल, वरूण सक्सेना, दिनेश गुप्ता, राजेन्द्र शाह आदि उपस्थित थे। 

Leave a reply