जिन्हें फिक्र थी वो रोये रात भर, जिन्हें भरोसा था रब पर वो सोये रात भर
अभिव्यक्ति मंच से बच्चों एवं युवाओं ने दी प्रस्तुतियां
उज्जैन। खुदा के घर से चंद फरिश्ते फरार हो गये, कुछ पकड़े गए, कुछ हमारे यार हो गए। जिन्हें फिक्र थी कल की वो रोये रात भर, जिन्हें भरोसा था रब पर वो सोये रात भर।
उक्त पंक्तियां शहीद पार्क स्थित अभिव्यक्ति मंच से शहर की प्रतिभाओं ने सुनाईं। संयोजक राजेश अग्रवाल के अनुसार मंच से बच्चे एवं युवाओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। अमर क्रांतिकारियों एवं शहीद जवानों को पुष्पांजलि एवं स्मरण के पश्चात कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र वशिष्ठ ने भी उपस्थित रहकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर रमेशसिंह ससौदिया, हितेश काले, सपन कोटवानी, श्रीनाथ चौधरी, हेमंत नागर, कैलाश काबरा, हरिश गेहलोत, संतोष तंवर, दिनेश फूलवानी आदि उपस्थित थे।