प्रधानमंत्री उज्जवल योजना के तहत 200 गैस टंकी का वितरण
उज्जैन। महिदपुर विधायक बहादुरसिंह चौहान द्वारा खेड़ा खजुरिया में आसपास के क्षेत्र के 200 हितग्राहियों को गैस टंकी और चूल्हा देकर गैस की उपयोगिता और सावधानी के विषय में बताया साथ ही भाजपा सरकार की अन्य योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि जो तहसील में बाकि लोग गैस चूल्हे से वंचित रह गए हैं, उन परिवारों को भी गैस चूल्हे देकर महिदपुर तहसील को धुआं मुक्त तहसील बनाई जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में विधायक बहादुर सिंह चौहान। आईओसी से एरिया मैनेजर मनीष कुमार, महाकाल गैस एजेंसी से भगवान दास एरन, विशेष अतिथि डाबला रेहवारी सरपंच मुकेश पटेल, मंडल अध्यक्ष पदम सिंह आंजना, तेजूसिंह चौहान, प्रेम सिंह, शेर सिंह, जिला पंचायत सदस्य किशोर शर्मा, जनपद प्रतिनिधि प्रतापसिंह परिहार, खेड़ा खजुरिया सरपंच प्रतिनिधि प्रेम माली, मोगला इंडियन से सुभाष पांचाल, महेश पटेल सहित अन्य सरपंच और आसपास के अनेक ग्रामीण जन उपस्थित रहे। संयोजक भगवानसिंह पटेल थे। कार्यक्रम का संचालन महेश जायसवाल ने किया। मुंडली दोत्रु के सरपंच गजराज सिंह काना खेडीवाले ने आभार माना।