भगवान श्री महाकाल की दूसरी सवारी धूमधाम से निकली, हाथी पर सवार होकर निकले मनमहेश
श्री चन्द्रमौलेश्वर ने पालकी में दिये भक्तों को दर्शन दिये
उज्जैन । भगवान श्री महाकालेश्वर की दूसरी सवारी आज शाम 04 बजे श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर से धूमधाम से निकाली गयी। सवारी निकालने के पूर्व सभा मंडप में पालकी पूजन कलेक्टर श्री मनीष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर ने केन्द्रीय सिहस्थ समिति के अध्यक्ष श्री माखन सिंह, उज्जैन विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल, प्रशासक श्री अभिषेक दुवे की उपस्थिति में किया। इस अवसर पर श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबन्ध समिति के सदस्य पुजारी प्रदीप गुरू, श्री विभाष उपाध्याय, श्री जगदीश शुक्ला मौजूद थे। पूजन के उपरान्त बाबा श्री महाकालेष्वर श्री चन्द्रमौलेश्वर के स्वरूप में चांदी की पालकी में एवं श्री मनमहेश हाथी पर विराजित होकर नगर भ्रमण निकले। पालकी को कलेक्टर श्री मनीष सिंह एवं अतिथियों ने कांधा देकर नगर भ्रमण के लिए रवाना किया।
जैसे ही पालकी मंदिर द्वार पहुची, सशस्त्र पुलिस बल द्वारा गार्ड ऑफ आनर दिया गया, जय श्री महाकाल के जयकारे से वातावरण शिवमय हो गया। पालकी जैसे-जैसे आगे बढती गयी कडाबीन के धमाकों से राजा श्री महाकाल के भ्रमण पर निकलने की सूचना मार्ग में खडे श्रद्धालुओं को दी जा रही थी। सवारी अपने निर्धारित मार्ग श्री महाकाल रोड, गुदरी चैराहा, बक्षी बाजार, कहारवाडी, होते हुए रामघाट पहुची। यहाँ पर श्री मनमहेश व चन्द्रमौलेश्वर भगवान एवं माँ क्षिप्रा का पूजन किया गया। पूजन के बाद सवारी रामानुजकोट, मोढ की धर्मशाला, कार्तिक चौक, खाती का मंदिर, सत्यनारायण मंदिर, ढाबा रोड, टंकी चौराहा, छत्री चौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार, गुदरी बाजार होती हुई निर्धारित समय पर श्री महाकालेश्वर मंदिर वापस पहुचेगी।
सवारी के साथ पर्याप्त संख्या में घुडसवार, पुलिस बल, नगर सैनिक, विशेष सशस्त्र बल की टुकडियां तथा पुलिस बैंड तथा भजन मंडलिया भी शामिल थी। सवारी मार्ग में पुलिस एवं प्रषासन द्वारा पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्थाए की गयी है। सम्पूर्ण सवारी मार्ग पर कलेक्टर श्री मनीष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर लगातार साथ चलकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर रहे थे। सवारी का लाईव प्रसारण श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबन्ध समिति की वेबसाईट www.mahakaleshwar.nic.in पर भी किया गया तथा सोमवार को किया जावेगा।
तीसरी सवारी में शिव ताण्डव की प्रतिमा शामिल होगी
13 अगस्त को तीसरी सवारी निकाली जायेगी। तीसरी सवारी में श्री चन्द्रमौलेश्वर पालकी में श्री महमहेश हाथी के अतिरिक्त श्री शिव ताण्डव की प्रतिमा गरूड पर सवार होकर नगर भ्रमण पर निकलेगे।