अ.भा.कालिदास समारोह-2018, कुलपति द्वारा कालिदास समिति का गठन
उज्जैन । विक्रम विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय कालिदास समारोह के आयोजन की तैयारियां आरम्भ हो गई हैं। कुलपति डॉ.एसएस पाण्डेय ने वर्ष 2018-19 के लिये कालिदास समिति का गठन किया है। समिति में कालिदास साहित्य के विशेषज्ञ देश के वरिष्ठ विद्वानों का मनोनयन किया गया है। सिंधिया प्राच्य विद्या शोध प्रतिष्ठान के निदेशक प्रो.बालकृष्ण शर्मा कालिदास समिति के सचिव होंगे।
कुलपति की अध्यक्षता में गठित कालिदास समिति में प्रो.राधावल्लभ त्रिपाठी पूर्व कुलपति राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान भोपाल, प्रो.गंगाधर पंडा पूर्व कुलपति जगन्नाथ संस्कृत विश्वविद्यालय पुरी, आचार्य पुराणेतिहास विभाग सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी, प्रो.कमलेश कुमार चौकसी आचार्य एवं अध्यक्ष संस्कृत विभाग गुजरात विश्वविद्यालय अहमदाबाद, प्रो.कमलनयन शुक्ल आचार्य संस्कृत पाली एवं प्राकृत विभाग रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर, पं.आनन्दशंकर व्यास, डॉ.केदारनाथ शुक्ल, डॉ.केदारनारायण जोशी, प्रो.सूर्यप्रकाश व्यास, डॉ.संतोष पण्ड्या, कुलपति महर्षि पाणिनी संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय, कुलसचिव विक्रम विश्वविद्यालय, अध्यक्ष संस्कृत अध्ययनशाला, सचिव महर्षि सान्दीपनि वेदविद्या प्रतिष्ठान, प्रभारी अधिकारी कालिदास समारोह जिला प्रशासन, वित्त नियंत्रक विद्यार्थी कल्याण, संयुक्त संचालक लोकशिक्षण, प्राचार्य शासकीय संस्कृत महाविद्यालय एवं निदेशक कालिदास संस्कृत अकादमी को सदस्य मनोनीत किया गया है।