गोविन्द के गांव में फिर बहेंगी दूध की नदियां
आचार्य विद्या सागर गोसंवर्धन योजना से मिला दुग्धपालन का प्रोत्साहन
उज्जैन । तराना तहसील के ग्राम आसेर में 55 वर्षीय गोविन्दसिंह सिसौदिया निवास करते हैं। अपने नाम के अनुरूप ही गोविन्द को गोपालन और दुग्ध व्यापार की लालसा शुरू से ही थी, परन्तु इतना पैसा नहीं था कि वे अपने गांव में दुग्ध पालन का व्यवसाय शुरू कर सकें। ऐसे में आचार्य विद्यासागर गोसंवर्धन योजना के तहत उन्हें 1 लाख 6 हजार रूपये की आर्थिक सहायता मध्य प्रदेश शासन की ओर से उपलब्ध कराई गई है।
गोविन्दसिंह आश्चर्यमिश्रित हर्ष के साथ कहते हैं कि केवल 15 दिन पहले उन्होंने इस योजना के तहत आवेदन दिया था और शीघ्र ही उन्हें सूचना मिली कि उन्हें शासन की ओर से 1 लाख रूपये से अधिक की सब्सिडी दी जायेगी। इससे शीघ्र ही वे अपने गांव में दूध का व्यापार वृहद स्तर पर शुरू कर सकेंगे। गोविन्दसिंह ने शासन की इस योजना की मुक्तकंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि निश्चित रूप से इससे गांवों में पहले की भांति दूध की नदियां बहेंगी और पशुपालकों की आर्थिक स्थिति में भी सुधार आयेगा। इससे कई लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। गोविन्दसिंह इस सहायता के लिये मध्य प्रदेश शासन का आभार व्यक्त करते हैं।