top header advertisement
Home - उज्जैन << 4 विधानसभा क्षेत्रों में विभिन्न निर्माण कार्यों के लिये 1 करोड़ से अधिक रूपये की राशि स्वीकृत

4 विधानसभा क्षेत्रों में विभिन्न निर्माण कार्यों के लिये 1 करोड़ से अधिक रूपये की राशि स्वीकृत


 

उज्जैन । विधानसभा क्षेत्र महिदपुर, नागदा-खाचरौद, घट्टिया एवं तराना क्षेत्र में विभिन्न निर्माण कार्यों के लिये सम्बन्धित क्षेत्रों के विधायकों ने 1 करोड़ 1 लाख 4 हजार 528 रूपये की राशि स्वीकृत की है। कलेक्टर ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के अन्तर्गत प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति के आदेश जारी कर दिये हैं। महिदपुर विधानसभा क्षेत्र में 53 लाख 72 हजार 200, नागदा-खाचरौद विधानसभा क्षेत्र में 17 लाख 9 हजार 928, घट्टिया विधानसभा क्षेत्र में 10 लाख और तराना विधानसभा क्षेत्र में 20 लाख 22 हजार 400 रूपये की राशि स्वीकृत की गई है।

 

स्वीकृति आदेश के अनुसार महिदपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मकला में प्राथमिक विद्यालय भवन से शासकीय कुए तक सीसी रोड सह नाली निर्माण कार्य के लिये 4 लाख रूपये, ग्राम आमड़ी बंजारा डेरा के झारड़ा कटन, बैजनाथ रोड पर, ग्राम आक्यालिंबा रोड पर, ग्राम ठिकरिया फंटा पर, ग्राम झिंगरी फंटा पर, ग्राम जोड़मालक्खा फंटा पर, ग्राम पाड़ल्या रोड पर, ग्राम झारड़ा के नवीन बसस्टेण्ड पर, ग्राम इन्दौख में इन्दौख चौपाटी झारड़ा पर, ग्राम झारड़ा गेलाखेड़ी मार्ग पर, ग्राम घोंसला फंटा पर, ग्राम राघवी रोड पर, ग्राम मुंडलीदोत्रू रोड पर, ग्राम खेड़ाखजूरिया रोड पर, ग्राम जवासियापंथ रोड पर, ग्राम डेलची बुजुर्ग ईसनखेड़ी फंटा पर, ग्राम डेलची बुजुर्ग रोड पर, ग्राम बंजारी फंटा पर, ग्राम चितावद फंटा पर और ग्राम महिदपुर रोड के नागदा रोड तिराहा पर सार्वजनिक परिवहन से यात्रा हेतु प्रीफेब्रिकेटेड यात्री प्रतीक्षालय के लिये प्रत्येक प्रतीक्षालय के लिये 2 लाख 48 हजार 610 रूपये के मान से कुल 49 लाख 72 हजार 200 रूपये की राशि स्वीकृत की है।

विधानसभा क्षेत्र नागदा-खाचरौद के ग्राम निमाड़ी में मोटर पम्प कार्य के लिये 47 हजार 800 रूपये, ग्राम लेकोड़ियाटांक में नलकूप खनन कार्य के लिये 1 लाख 2 हजार 600 रूपये, इसी ग्राम में नलकूप खनन के लिये 1 लाख 5 हजार 900 रूपये, ग्राम सन्दला में नलकूप खनन के लिये 57 हजार 700 रूपये, ग्राम भगतपुरी में मेनरोड से पूर्व सरपंच के घर की ओर सीसी रोड कार्य के लिये 1 लाख रूपये, ग्राम सिमरोल, अजीमाबाद पारदी, खेड़ावदा, खंडवा, जलोदा एवं ग्राम नापाखेड़ी में पेयजल टेंकर के क्रय करने के लिये प्रति एक टेंकर के लिये 1 लाख 53 हजार 488 रूपये के मान से कुल 2 लाख 20 हजार 928 रूपये, ग्राम कमठाना के कांकड़ पर पुलिया निर्माण कार्य के लिये 2 लाख रूपये, ग्राम भैंसोला में चबूतरा निर्माण काय्र के लिये 50 हजार रूपये, ग्राम भैंसोला में बटलावदी के रास्ते पर पुलिया निर्माण कार्य के लिये 1 लाख 25 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की गई है।

विधानसभा क्षेत्र घट्टिया के ग्राम धनड़ाभल्ला में सीसी रोड निर्माण कार्य के लिये 5 लाख रूपये, ग्राम पिपल्याडाबी में सीसी रोड सह नाली निर्माण कार्य के लिये 5 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र तराना के ग्राम कचनारिया में गोशाला मार्ग पर बोर खनन एवं मोटर पम्प कार्य के लिये 1 लाख 48 हजार 700 रूपये, ग्राम कचनारिया के अनुसूचित जाति की बस्ती में बोर खनन और मोटर पम्प स्थापना कार्य के लिये 1 लाख 48 हजार 700 रूपये, ग्राम गुठलई में सीसी रोड सह नाली निर्माण कार्य के लिये 5 लाख रूपये, ग्राम दिलौद्री में सांस्कृतिक भवन निर्माण कार्य के लिये 3 लाख 25 हजार रूपये, ग्राम मुल्लापुरा में सीसी रोड सह नाली निर्माण कार्य के लिये 2 लाख रूपये, ग्राम खारपा में सीसी रोड सह नाली निर्माण कार्य के लिये 3 लाख रूपये, ग्राम टुकराल में नाला निर्माण कार्य के लिये 2 लाख रूपये और तिलावन में सांस्कृतिक भवन निर्माण कार्य के लिये 2 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई है।

 

Leave a reply