दिव्यांगता पर केन्द्रित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
उज्जैन : मनोविकास कॉलेज ऑफ स्पेशल एजुकेशन, जवाहर नगर, उज्जैन (म.प्र.) द्वारा जय अमला कान्वेंट स्कूल ग्राम हरसोदन में दिव्यांग (निःशक्तजन) व्यक्तियों के संबंध में गत 5 अगस्त 2018 को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में मनोविकास कॉलेज ऑफ स्पेशल एजुकेशन की रिहेब्लिटेशन साइकॉलोजिस्ट श्रीमती पुष्पा वैश्णव ने 21 प्रकार की निःशक्तताओं की जानकारी प्रदान करते हुए उनके प्रकार व पहचान संबंधी बातो से अवगत कराया साथ ही इनके संबंध में शीघ्र-हस्तक्षेप की आवश्यकता पर भी प्रकाश डाला। निःशक्त व्यक्तियों के लिए उनकी आवश्यकता अनुसार उपकरण जैसे व्हीलचेयर, श्रवणयंत्र, आदि प्राप्त करने के संबंध में आवश्यक जानकारी प्रदान की।
जागरूकता संबंधी इस कार्यक्रम में जय अमला कान्वेंट स्कूल हरसोदन के विद्यार्थी, पालकगण, विद्यालय के मैनेजर फादर जोसेफ, प्राचार्य सि. फिलसि, सभी शिक्षक तथा मनोविकास कॉलेज की सहायक प्राध्यापक योगिता शर्मा, स्पोर्टस इनस्ट्रक्टर गोविंद छापरवाल उपस्थित थें। मनोविकास कॉलेज ऑफ स्पेशल एजुकेशन के बी.एड.(MR) के विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम के संचालन में अपनी विशेष भूमिका निभाई।